Rajasthan Weather Update : कब होगी बारिश, रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम...जानें पूरा हाल

Published : Aug 04, 2025, 10:03 AM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 10:23 AM IST
rajasthan heavy rain alert orange yellow warning july 2025

सार

rajasthan weather today : मानसून की मुख्य ट्रफ लाइन इस समय राजस्थान से उत्तर की ओर चली गई है, इसलिए राज्य में अगले कुछ दिन भारी बारिश की बजाय शुष्क या हल्की फुहारें ही देखने को मिलेंगी। रक्षाबंधन से पहले मौसम कैसा रहेगा…सब जानिए। 

Rajasthan Monsoon Update : राजस्थान में बीते दो दिनों से रुकी हुई बारिश अब अगले कुछ दिन और राहत दे सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की मुख्य ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है, जिसकी वजह से अब बारिश का ज़ोर पहाड़ी इलाकों की ओर चला गया है। राज्य में खासकर पश्चिमी हिस्सों में अगले 5-6 दिन केवल कुछेक स्थानों पर ही हल्की फुहारें गिरने की संभावना जताई गई है।

अलवर, भरतपुर, धौलपुर में कैसा रहेगा मौसम

पूर्वी राजस्थान में हल्की-मध्यम बारिश संभव हालांकि, जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट ज़ारी किया गया है, जहां बादल गरजने, बिजली गिरने और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में तेज़ हवा भी चल सकती है जिसकी गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

पर्वतीय इलाकों में झमाझम बारिश 

मौसम की मौजूदा स्थिति देखें तो अब झमाझम बारिश का केंद्र राजस्थान से हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों की ओर चला गया है। रविवार सुबह तक बीते 24 घंटे में माउंट आबू में 75 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बीकानेर में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिल्ली और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

रक्षाबंधन से पहले लौट सकता है मानसून 

  • मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि मानसून की ट्रफ लाइन अगर एक बार फिर दक्षिण की ओर आती है तो रक्षाबंधन के आसपास यानी 18 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियां राजस्थान में फिर से तेज़ हो सकती हैं। खासतौर पर पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, तब तक अधिकतर जगहों पर मौसम शुष्क बना रह सकता है।
  • राजस्थान के लोग जो पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अभी थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी। मौसम फिलहाल सुस्त पड़ा है, लेकिन रक्षाबंधन के बाद हालात फिर बदल सकते हैं। तब तक सावधानी बरतें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर नजर बनाए रखें।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी