राजस्थान में SP की कार ने इंजीनियर को उड़या, 20 फीट हवा में उछला...नारियल की तरह फट गई खोपड़ी

Published : Feb 04, 2024, 04:50 PM IST
barmer news

सार

राजस्थान के बाड़मेर में भयानक एक्सीडेंट हो गया। जहां एसपी की कार ने बाइक सवार आर्किटेक्ट इंजीनियर को टक्कर मार दी। जिससे युवक का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के नजदीक स्थित बालोतरा शहर में आज दोपहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है । बालोतरा एसपी की कार से एक युवक की मौत हो गई । प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कार करीब 150 की स्पीड से दौड़ रही थी वह भी रॉन्ग साइड, जबकि बाइक सवार सही दिशा में आ रहा था । कार में एसपी का ड्राइवर, खुद एसपी और गनर मौजूद होना बताया गया है। लग्जरी कार के एयर बैग खुलने के कारण कार सवार किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई । मौके पर विरोध बढ़ता देख एडिशनल एसपी समेत कई थानों के एस एच ओ पहुंचे । बाद में प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर आ गए। घटना बालोतरा जिले के माजीवाल गांव के नजदीकी है।

टक्कर लगते ही दो मंजिल ऊपर उछला युवक

मिली जानकारी के अनुसार बालोतरा एसपी हरिशंकर , बालोतरा से सीवाना की तरफ जा रहे थे। वहीं बालोतरा की तरफ बाड़मेर से आर्किटेक्ट किशोर सिंह अपनी बाइक से आ रहे थे। करीब 28 साल के किशोर सिंह को गलत दिशा से आ रही कार ने जोर से टक्कर मारी।‌ किशोर सिंह करीब दो मंजिल ऊंचे उछले और सर के बाल सड़क पर गिरे। सिर फटने से मौके पर ही जान चली गई।

अनाथ हो गईं 6 महीने और 2 साल की बेटी

शव को तुरंत नजदीक ही नाहटा राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है । किशोर सिंह आर्किटेक्ट थे और काफी समय से बालोतरा में ही काम कर रहे थे । 4 साल पहले उनकी शादी हुई थी । परिवार में पत्नी, माता-पिता और अन्य लोगों के अलावा 6 महीने और 2 साल की बेटी भी है । दोनों को ही नहीं पता अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं रहे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट