जयपुर. बांसवाड़ा जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक एक अजगर को बाइक से बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में दिखाई दे रहे बाइक के नंबर के आधार पर वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना बांसवाड़ा जिले में हुई थी या नहीं।
आरोपियो पर वन विभाग ने लिया एक्शन
पिछले कुछ दिनों में बस्तियों में अजगर घुसने की घटनाएं सामने आई हैं। बागीदौरा क्षेत्र में शुक्रवार को एक अजगर मिलने की सूचना पर रेंजर सुरेश गरासिया की टीम ने सफलतापूर्वक उसे रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इसी प्रकार, बांसवाड़ा शहर में भी वन्य जीव प्रेमियों ने एक अजगर को पकड़ा और उसे जंगल में छोड़ा। रेस्क्यू के दौरान का वीडियो भी बनाया गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल
उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा ने बताया कि ऐसे मामलों में वन विभाग की टीमें तुरंत कार्रवाई करती हैं और अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी वनकर्मी इस प्रकार की अमानवीय हरकत नहीं कर सकता। वीडियो में दिखाई दे रहे युवाओं की कद.काठी स्थानीय लोगों से मेल नहीं खा रही है। इस मामले में जांच पूरी होने पर वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की सत्यता की पुष्टि करने में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इन बाइक सवारों के खिलाफ लगामार कमेंट कर रहे हैं।
देखिए वो शर्मनाक वीडियो