21 साल की पत्नी लवर की अय्याशी में हुई पागल, करा दी पति की हत्या, 250 KM दूर फेंकी लाश...

Published : May 21, 2023, 03:23 PM ISTUpdated : May 21, 2023, 03:25 PM IST
shocking crime stories

सार

राजस्थान के बाड़मेर पुलिस ने एक मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा किया है। कई दिनों पहले हुए युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी 21 साल की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दो साल ही शादी हुई थी और अब पति को मार डाला गया।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर शहर की पुलिस एक शख्स को कई दिनों तक तलाश करती रही। उसकी पत्नी रोज थाने पर जाकर रोती और अपने पति को तलाश कर लाने के लिए पुलिस से गुहार करती । उसे आता देखकर पुलिस वाले भी टेंशन में आ जाते क्योंकि उसकी उम्र महज 21 साल थी और शादी को 2 साल हुए थे । पुलिस वाले उसे उसका पति जल्द ही तलाश कर लाने की सांत्वना देते थे। उधर पत्नी के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था । आखिर पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरु किया और कुछ सबूतों को जमा किया तो वही पत्नी पुलिस के लिए सबसे बड़ी कातिल बन बनकर सामने आई । पूरी घटना किसी फिल्मी स्टोरी जैसी लगती है , लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुई है।

अपने प्रेमी के लिए पति को ठिकाने लगाने की ऐसी साजिश रची

बाड़मेर शहर की पुलिस के अलावा सिरोही जिले की पुलिस भी इस मामले में परेशान होती रही और मिसिंग का यह केस दुर्दांत हत्याकांड में बदल गया । दरअसल बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके में स्थित हेमावास गांव में रहने वाले 25 साल के गोकलाराम के लापता हो जाने की खबर उसके छोटे भाई सेंधाराम ने 12 मई को पुलिस को दी। 10 मई को बड़ा भाई गोकलाराम अहमदाबाद जाने के लिए घर से निकला था वह अहमदाबाद में काम करता था । उसकी शादी करीब 2 साल पहले मांगी देवी नाम की महिला से हुई थी। 21 साल की मांगी देवी ने 10 मई को अपने पति को खुशी खुशी विदा किया था। लेकिन 12 मई तक वह अहमदाबाद नहीं पहुंचा तो उसके सेठ का फोन छोटे भाई सेंधाराम के पास आया। सेंधाराम ने अपने परिवार को इसकी सूचना दी और 12 मई को ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।

पुलिस ऐसे इस ब्लाइंड मर्डर के अंजाम तक पहुंची

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तो गोकलाराम की पत्नी मांगी थाने जाकर रोने लगी और पति को वापस लाने की गुहार लगाने लगी। पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को पता चला कि गोकला राम जिस बस में अहमदाबाद जाने के लिए बैठा था उस बस सेवा वह सांचौर क्षेत्र में उतर गया। वहां से वह एक कार में बैठा था। उसके बाद उसकी लोकेशन माउंट आबू की पहाड़ियों के नजदीक मिली जो सिरोही जिले में आता है। पुलिस ने माउंट आबू जाकर तलाश किया तो वहां पर 17 मई को गोकलाराम के फटे हुए शर्ट और टूटे हुए जूता मिले। छोटे भाई सेंधा राम ने पता किया कि यह कपड़े उसके बड़े भाई ने पहन रखे थे । पत्नी मांगी देवी ने भी यह कपड़े पहचान लिया और जोर जोर से रोने लगी ।

पति की हत्या की मास्टरमाइंड निकली पत्नी

पुलिस को कुछ शक हुआ तो पुलिस ने उसी जगह पर मांगी देवी और एक व्यक्ति पन्नाराम की लोकेशन भी पाई। दोनों के मोबाइल फोन की लोकेशन वहां मिली। दोनों से गंभीरता से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों प्रेमी है और शादी के बाद भी मांगी देवी का पन्नालाल से अवैध संबंध जारी रहा । पन्नालाल के एक और साथी ने गोकला राम को ठिकाने लगाने में मदद की। पुलिस ने बताया कि जिस पत्नी को हम बेचारी की नजरों से देख रहे थे वही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली।

नींद की गोलियां खिलाईं , गला दबाया, फिर माउंट आबू के पहाड़ से फेंक दी लाश

उसने कोल्ड ड्रिंक में पहले तो पति को नींद की दवाई दी। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी । फिर लाश को कार में रखकर ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशते रहे और माउंट आबू की पहाड़ियों से उसे पहाड़ में फेंक दिया । गोकलाराम के लगभग पूरे शरीर को जंगली जानवर खा गए।

पुलिस ने पूछा क्यों मारा तो पुलिस को बोली वह प्रेमी से नहीं मिलने देता था

पुलिस को वहां सिर्फ कुछ हड्डियां ही मिली । जिस जगह पर गोकलाराम की लाश मिली वह उसके घर से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर है। पुलिस ने शनिवार को पत्नी उसके प्रेमी और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पति की हत्या करने का कारण जब मांगी देवी से पूछा गया तो उसने कहा कि मेरा पति मुझे मेरे प्रेमी से मिलने नहीं देता था , इसलिए मार दिया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद