21 साल की पत्नी लवर की अय्याशी में हुई पागल, करा दी पति की हत्या, 250 KM दूर फेंकी लाश...

राजस्थान के बाड़मेर पुलिस ने एक मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा किया है। कई दिनों पहले हुए युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी 21 साल की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दो साल ही शादी हुई थी और अब पति को मार डाला गया।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर शहर की पुलिस एक शख्स को कई दिनों तक तलाश करती रही। उसकी पत्नी रोज थाने पर जाकर रोती और अपने पति को तलाश कर लाने के लिए पुलिस से गुहार करती । उसे आता देखकर पुलिस वाले भी टेंशन में आ जाते क्योंकि उसकी उम्र महज 21 साल थी और शादी को 2 साल हुए थे । पुलिस वाले उसे उसका पति जल्द ही तलाश कर लाने की सांत्वना देते थे। उधर पत्नी के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था । आखिर पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरु किया और कुछ सबूतों को जमा किया तो वही पत्नी पुलिस के लिए सबसे बड़ी कातिल बन बनकर सामने आई । पूरी घटना किसी फिल्मी स्टोरी जैसी लगती है , लेकिन राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुई है।

अपने प्रेमी के लिए पति को ठिकाने लगाने की ऐसी साजिश रची

Latest Videos

बाड़मेर शहर की पुलिस के अलावा सिरोही जिले की पुलिस भी इस मामले में परेशान होती रही और मिसिंग का यह केस दुर्दांत हत्याकांड में बदल गया । दरअसल बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके में स्थित हेमावास गांव में रहने वाले 25 साल के गोकलाराम के लापता हो जाने की खबर उसके छोटे भाई सेंधाराम ने 12 मई को पुलिस को दी। 10 मई को बड़ा भाई गोकलाराम अहमदाबाद जाने के लिए घर से निकला था वह अहमदाबाद में काम करता था । उसकी शादी करीब 2 साल पहले मांगी देवी नाम की महिला से हुई थी। 21 साल की मांगी देवी ने 10 मई को अपने पति को खुशी खुशी विदा किया था। लेकिन 12 मई तक वह अहमदाबाद नहीं पहुंचा तो उसके सेठ का फोन छोटे भाई सेंधाराम के पास आया। सेंधाराम ने अपने परिवार को इसकी सूचना दी और 12 मई को ही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।

पुलिस ऐसे इस ब्लाइंड मर्डर के अंजाम तक पहुंची

पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। तो गोकलाराम की पत्नी मांगी थाने जाकर रोने लगी और पति को वापस लाने की गुहार लगाने लगी। पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को पता चला कि गोकला राम जिस बस में अहमदाबाद जाने के लिए बैठा था उस बस सेवा वह सांचौर क्षेत्र में उतर गया। वहां से वह एक कार में बैठा था। उसके बाद उसकी लोकेशन माउंट आबू की पहाड़ियों के नजदीक मिली जो सिरोही जिले में आता है। पुलिस ने माउंट आबू जाकर तलाश किया तो वहां पर 17 मई को गोकलाराम के फटे हुए शर्ट और टूटे हुए जूता मिले। छोटे भाई सेंधा राम ने पता किया कि यह कपड़े उसके बड़े भाई ने पहन रखे थे । पत्नी मांगी देवी ने भी यह कपड़े पहचान लिया और जोर जोर से रोने लगी ।

पति की हत्या की मास्टरमाइंड निकली पत्नी

पुलिस को कुछ शक हुआ तो पुलिस ने उसी जगह पर मांगी देवी और एक व्यक्ति पन्नाराम की लोकेशन भी पाई। दोनों के मोबाइल फोन की लोकेशन वहां मिली। दोनों से गंभीरता से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों प्रेमी है और शादी के बाद भी मांगी देवी का पन्नालाल से अवैध संबंध जारी रहा । पन्नालाल के एक और साथी ने गोकला राम को ठिकाने लगाने में मदद की। पुलिस ने बताया कि जिस पत्नी को हम बेचारी की नजरों से देख रहे थे वही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली।

नींद की गोलियां खिलाईं , गला दबाया, फिर माउंट आबू के पहाड़ से फेंक दी लाश

उसने कोल्ड ड्रिंक में पहले तो पति को नींद की दवाई दी। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी । फिर लाश को कार में रखकर ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशते रहे और माउंट आबू की पहाड़ियों से उसे पहाड़ में फेंक दिया । गोकलाराम के लगभग पूरे शरीर को जंगली जानवर खा गए।

पुलिस ने पूछा क्यों मारा तो पुलिस को बोली वह प्रेमी से नहीं मिलने देता था

पुलिस को वहां सिर्फ कुछ हड्डियां ही मिली । जिस जगह पर गोकलाराम की लाश मिली वह उसके घर से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर है। पुलिस ने शनिवार को पत्नी उसके प्रेमी और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पति की हत्या करने का कारण जब मांगी देवी से पूछा गया तो उसने कहा कि मेरा पति मुझे मेरे प्रेमी से मिलने नहीं देता था , इसलिए मार दिया। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस