10 रुपए की वजह से 3 लोगों की मौत: 5 सेकंड में शादी की खुशियां मातम में बदलीं

Published : Oct 05, 2024, 01:38 PM IST
barmer news

सार

बाड़मेर में एक सगाई समारोह से लौट रहे दो परिवारों को उस समय गहरा सदमा लगा जब उनकी मिनी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के चाचा और एक महिला की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हैं।

बाड़मेर (राजस्थान). बाड़मेर के खोड़ाल गांव में शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है। यह एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 68 पर हुआ जहां एक तेज रफ्तार मिनी बस ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो परिवारों में मातम छा गया। यह हादसा देर रात हुआ, जब मिनी बस में सवार लोग बाड़मेर में एक सगाई समारोह से जैसलमेर लौट रहे थे।

दूल्हे के चाचा की भी हो गई मौत

हादसे में अल्लाह बचाया खान, जिनका बेटे की सगाई समारोह था…वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। इस हादसे में दूल्हे के चाचा की भी जान चली गई। इसके अलावा, ट्रैक्टर में सवार एक महिला की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में कुल 14 लोग घायल हुए, जिनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों का इलाज बाड़मेर और जैसलमेर के अस्पतालों में चल रहा है।

इस वजह से हुआ यह भीषण एक्सीडेंट

पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं था, जिससे बस चालक को ट्रैक्टर की स्थिति का सही अंदाजा नहीं हो पाया। बस की टक्कर लगने के बाद वह बेकाबू होकर पलट गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और घायलों को निकालने के लिए बस के शीशे तोड़ दिए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए रेफर किया गया।

10 रुपए खर्च कर रिफ्लेक्टर टेप लग जाता तो नहीं होता हादसा

बताया जा रहा है कि जिस रिफ्लेक्टर टेप के कारण यह सड़क हादसा हुआ है उसकी एक पट्टी मात्र दस रुपए की आती है। जिसे काटकर वाहन चालक वाहनों के पीछे लगाते हैं। यह पट्टी किसी भी दूसरे वाहन की लाइट पड़ते ही तेजी से चमकती है और इससे पीछे आने वाले वाहन को आगे चल रहे वाहन के बारे में अंदाजा लग जाता है। अधिकतर ग्रामीण इलाकों में वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं और ये रिफ्लेक्टर नहीं लगाते हैं। कई बार इस कारण काफी बड़े हादसे होते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी