10 रुपए की वजह से 3 लोगों की मौत: 5 सेकंड में शादी की खुशियां मातम में बदलीं

बाड़मेर में एक सगाई समारोह से लौट रहे दो परिवारों को उस समय गहरा सदमा लगा जब उनकी मिनी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के चाचा और एक महिला की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 5, 2024 8:08 AM IST

बाड़मेर (राजस्थान). बाड़मेर के खोड़ाल गांव में शुक्रवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है। यह एक्सीडेंट नेशनल हाईवे 68 पर हुआ जहां एक तेज रफ्तार मिनी बस ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो परिवारों में मातम छा गया। यह हादसा देर रात हुआ, जब मिनी बस में सवार लोग बाड़मेर में एक सगाई समारोह से जैसलमेर लौट रहे थे।

दूल्हे के चाचा की भी हो गई मौत

Latest Videos

हादसे में अल्लाह बचाया खान, जिनका बेटे की सगाई समारोह था…वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया। इस हादसे में दूल्हे के चाचा की भी जान चली गई। इसके अलावा, ट्रैक्टर में सवार एक महिला की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में कुल 14 लोग घायल हुए, जिनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों का इलाज बाड़मेर और जैसलमेर के अस्पतालों में चल रहा है।

इस वजह से हुआ यह भीषण एक्सीडेंट

पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं था, जिससे बस चालक को ट्रैक्टर की स्थिति का सही अंदाजा नहीं हो पाया। बस की टक्कर लगने के बाद वह बेकाबू होकर पलट गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और घायलों को निकालने के लिए बस के शीशे तोड़ दिए। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष चिकित्सा के लिए रेफर किया गया।

10 रुपए खर्च कर रिफ्लेक्टर टेप लग जाता तो नहीं होता हादसा

बताया जा रहा है कि जिस रिफ्लेक्टर टेप के कारण यह सड़क हादसा हुआ है उसकी एक पट्टी मात्र दस रुपए की आती है। जिसे काटकर वाहन चालक वाहनों के पीछे लगाते हैं। यह पट्टी किसी भी दूसरे वाहन की लाइट पड़ते ही तेजी से चमकती है और इससे पीछे आने वाले वाहन को आगे चल रहे वाहन के बारे में अंदाजा लग जाता है। अधिकतर ग्रामीण इलाकों में वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं और ये रिफ्लेक्टर नहीं लगाते हैं। कई बार इस कारण काफी बड़े हादसे होते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर