भरतपुर जिले में है इस शादी की चर्चाः न VIP न-सेलिब्रिटी फिर भी दूल्हे की सुरक्षा में तैनात 100 पुलिसवाले

राजस्थान का भरतपुर जिला अक्सर चर्चा में बना रहता है। अब फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी। आलयम यह था कि एक दूल्हे की सुरक्षा में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात करने पड़े। खुद जिले के एसपी मौके पर पहुंचे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 12, 2024 4:59 AM IST / Updated: Jul 12 2024, 11:58 AM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह एक दलित जोड़े की शादी में 100 से ज्यादा पुलिस वाले मौजूद थे। लेकिन इसके बाद भी वहां हमला हुआ। हालात ऐसे हुए कि एसपी को खुद को शादी में पहरा देना पड़ा। पूरा मामला भरतपुर जिले के चिकसाना इलाके के नौगाया गांव का है।

भरतपुर पुलिस की गाड़ी पर गिरा दी दीवार

Latest Videos

यहां दलित समाज के एक दूल्हे की निकासी के दौरान देर रात दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। इससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल भी हो गए। एक पक्ष के लोगों ने निकासी के दौरान पुलिस की गाड़ी पर दीवार भी गिरा दी। जिससे कि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल इस घटना के एक दिन पहले से ही इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था क्योंकि एक दिन पहले से ही आशंका थी कि कोई ना कोई विवाद होगा।

'मेरी बहन की शादी है...बड़ा उपद्रव हो सकता है...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलित समाज के विवाह में उपद्रव होने की आशंका थी। दुल्हन के भाई राजवीर ने पुलिस को एक शिकायत भी दी थी कि उसकी बहन की शादी होनी है। जिसमें कुछ लोग उपद्रव मचा सकते हैं और शादी के बीच खलल डाल सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने यह मामला गंभीरता से लिया।

आखिर क्यों असामाजिक तत्व तोड़ना चाहते शादी

शादी के लिए बारात भी आ गई। जब निकासी शुरू हुई तो अचानक बारिश हुई ऐसे में पहले तो निकासी को रोकना पड़ा और जब निकासी दोबारा शुरू की गई तो दूसरे पक्ष की महिलाओं ने बारात को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने वहां दीवार को गिराया और पथराव भी किया। घटना में रामचरण और वेदपाल घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मृदुल कच्छावा भी मौके पर पहुंचे और निकासी को शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।

भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा क्या बोले...

वहीं इस मामले में अब जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का कहना है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा पुरानी दीवार को गिराया गया जो पुलिस की गाड़ी पर जाकर गिरी। घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। फिलहाल बारात को भी शांतिपूर्ण तरीके से घर तक पहुंचा जा चुका है। पुलिस और प्रशासन दोनों ही गांव में मौजूद है और शांति बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-अलवर में इश्क चढ़ा परवानः टीचर मैडम को लेकर 9-2-11 हो गए सर, जब लौटे तो...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts