राजस्थान के नाथद्वारा में एक युवक को ऐसा शौक लग गया था। जिसकी वजह से घरवाले भी परेशान थे। वे उसे इस आदत को छोड़ने के लिए बार बार बोलते थे। लेकिन वह नहीं माना। अब उसका ऐसा अंजाम सामने आया कि लोगों की रूह कांप गई है।
राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले में नाथद्वारा के बीकावास कस्बे के रहने वाले 22 साल के एक युवक ने सुसाइड कर लिया। वह घर पर अकेला था। उसके माता-पिता किसी काम से बाजार गए थे। घर आकर देखा तो बेटा फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। लेकिन इसके बाद बड़ा खुलासा हुआ।
मोबाइल में लगा रहता था युवराज
आमेट थाना इलाके में स्थित बीकावास कस्बे में रहने वाले शिवराज ने सुसाइड कर लिया। शिवराज अक्सर मोबाइल फोन पर ही लगा रहता था। माता-पिता उसे पढ़ाई और कुछ काम करने के लिए कहते थे, लेकिन वह सिर्फ मोबाइल में ही समय बीताता रहता था।
पिता के 70 हजार रुपए भी हारा
शिवराज के पिता हजारीलाल ने पुलिस को बताया कि बेटा एक ईमित्र की दुकान पर काम करने जाता था। लेकिन उसे मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खेलने की लत लग गई थी। बुधवार शाम को हजारीलाल किसी काम से जोधपुर गए थे। परिवार के अन्य लोग अपने-अपने काम में लगे थे। बाद में सभी लोग खेत पर चले गए थे। देर शाम जब वह घर में एक दम अकेला था तो उसने अपने पिता के अकाउंट से पासवर्ड चुरा कर 70000 रुपए ऑनलाइन सट्टे में लगा दिए थे। लेकिन यह पैसे भी वह हार गया था ।
यह भी पढ़ें : मर्जी से संबंध बनाकर किया बलात्कार का केस, हाईकोर्ट ने कर दिया खारिज
जवान बेटे की मौत से मचा कोहराम
उसके बाद पिता के डर से उसने सुसाइड कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में आज दोपहर में जब खुलासा हुआ तो परिवार के लोग दंग रह गए। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन जवान बेटे की मौत के बाद घर में भयंकर कोहरा मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें : आगरा का अनोखा केसः 'मदहोश' बीवी पति को बनाकर देती है पैग, अब यहां तक पहुंच गई बात...