उदयपुर का भयानक दृश्य: 2 भाई-बहू और मां को मिली दर्दनाक मौत, तेजाब ने गला दी हड्डियां

Published : Jul 11, 2024, 05:43 PM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 07:45 PM IST
Udaipur News

सार

राजस्थान में आज कार और एक तेजाब से भरे ट्रक का बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया। जिसके चलते कार में बैठे एक पूरे परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुखद बात यह थी कि यह चारों लोग अपनी बहन के घर खुशी में शामिल होने जा रहे थे।

उदयपुर. दुनिया के दूसरे नंबर के खूबसूरत शहर उदयपुर में रह रही 68 साल की मनसुख देवी , उनके दोनों बेटे मनीष उपाध्याय और पुरुषोत्तम उपाध्याय आज सवेरे अजमेर अपनी बहन के घर जाने के लिए निकले थे। पूरा परिवार खुश था। बहन के यहां पर कोई आयोजन होने जा रहा था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दोनों भाई , बड़े भाई की पत्नी और मां चारों को ऐसी दर्दनाक मौत मिली कि कोई सोच भी नहीं सकता । 24 लाख रुपए की कार में बैठे-बैठे उनका शरीर तेजाब से गल गया, हड्डियां तक बिखर गईं । उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू टीम के लोग पहुंचे तो उनके भी हाथ झुलस गए। घटना आज राजसमंद जिले के चारभुजा थाना सर्किल इलाके में हुई है ।

जब राजसमंद में पलट गया 20 हजार लीटर तेजाब से भरा ट्रक

पुलिस ने बताया कार राजसमंद के गोमती फोरलेन पर मानसिंह का गुडा क्षेत्र से होकर कर गुजर रही थी । छोटा वाला भाई कार चला रहा था , बड़ा भाई आगे बैठा था और सास , बहू पीछे सीट पर बैठी थी । इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से कार के आगे चल रहा तेजाब से भरा टैंकर टकरा गया और करीब 20000 लीटर तेजाब से भरा हुआ यह टैंकर कार पर पलट गया ।

तेजाब से बुरी तरह जल चुके थे चारों के शव

कार में तेजाब भरने लगा। कार में सवार लोग जिंदा ही झुलसने लग गए ‌ कुछ देर के बाद डीजल का टैंक भी लीक होने लगा । लोगों को धमाके का डर सताने लगा , इसलिए नजदीक कोई नहीं गया । बाद में पुलिस अधिकारी पहुंचे और क्रेन की मदद से टैंकर को हटाए । लेकिन तब तक चारों के शरीर आधे से ज्यादा झुलस चुके थे।

बहन खुशियां मना रही थी, उदयपुर से जा रहा था परिवार

रेस्क्यू टीम के मेंबर हरिराम ने बताया कि टैंकर में तेजाब भरा हुआ था। जो ग्रेड तीन का था यानी यह इतना ज्वलनशील था अगर इसे 50 डिग्री के आसपास का टेंपरेचर मिल जाता तो यह धमाके करने लगता और आग लग जाती , लेकिन यह सीधे ही लोगों पर गिरा और जिस पर भी गिरा उसकी जान ले बैठा ।अजमेर के ब्यावर में बहन अपनी मां और दो भाइयों का इंतजार कर रही थी, लेकिन बहन के पास चारों की मौत होने की सूचना पहुंची। परिवार के सभी लोग राजसमंद में है । पुलिस ने बताया कि उपाध्याय परिवार पहले राजसमंद में ही रहता था , लेकिन अब उदयपुर शिफ्ट हो गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

यह भी पढ़ें-पाली की दुखद खबरः गर्भवती बीवी ने पति से कहा- डॉ. के पास ले चलो, वो बोला आता हूं और फिर भयानक हो गया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी