राजस्थान में जनसुनवाई के नाम पर अश्लील डांस, नेता जी ने लोगों की समस्या सुनने से पहले कराया शर्मनाक कांड

Published : May 24, 2023, 06:54 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 06:55 PM IST
 Bharatpur Dancer girl  obscene dance in public hearing of Rajasthan

सार

नेता अपनी रैलियां और सभाओं में भीड़ को बुलाने के लिए कई अनोखे तरीके अपनाते हैं। लेकिन राजस्थान के भरतपुर जिले से जो मामला आया है, वह बेहद शर्मनाक है। यहां जनसुनवाई में एक सरपंच ने भीड़ जुटाने के लिए एक डांसर का अश्लील डांस कराया।

भरतपुर (राजस्थान). हमने तो हमेशा यही सुना है की जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी जाती है और उनकी समस्याओं का तुरंत मौके पर ही समाधान करवा दिया जाता है। लेकिन राजस्थान में ऐसी जन सुनवाई हुई जहां लोगों की समस्याएं नहीं सुनी गई बल्कि उन्हें अश्लील डांस दिखाया गया। इसका वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह शर्मनाक मामला राजस्थान के भरतपुर का

मामला राजस्थान के भरतपुर जिले की नदबई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करीली का है। जहां जिला प्रमुख जगत सिंह के द्वारा जनसुनवाई का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सरपंच की भीड़ जुटाने के लिए दो डांस करने वाली युवतियों को बुलाया। जैसे डांस शुरू किया तो लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। जिला प्रमुख जनसुनवाई में शामिल होने के लिए भी देरी से आए। लेकिन अब इस कार्यक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। विपक्ष के लोगों का कहना है कि स्थानीय नेता भीड़ जुटाने के लिए अश्लीलता परोस रहे हैं।

राजस्थान में आए दिन आते हैं ऐसे मामले

वही आपको बता दें कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला ऐसा कोई मामला नहीं है जब किसी आयोजन में भीड़ जुटाने के लिए अश्लीलता परोसी गई हो। इसके पहले भी राजस्थान के कई सांस्कृतिक संध्या सहित अन्य आयोजनों में कई बार तो जनप्रतिनिधियों को भी डांसर के साथ डांस करते हुए देखा गया वहीं बीते साल राजस्थान के अजमेर में विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आयोजित एक पार्टी में बड़े-बड़े बिजली विभाग के अफसर भी बार बालाओं के साथ नाचते हुए नजर आए थे जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट