
राजस्थान न्यूज। राजस्थान के भरतपुरसे बड़ी खबर है। डीग जिल के जुरहरा थाना इलाके में स्थित गावड़ी गांव में रात के वक्त 5 सदस्यों का परिवार सो रहा था। तभी घर के ढह जाने से दो की जान चली गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल है। हादसे में दो साल की बच्ची अनिया और 25 वर्षीय मां समसीदा की मौत हो गई। पुलिस ने बताया-" साजिद नाम के शख्स का 2 मंजिला मकान था। अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। कल शाम को काम से घर लौटा और रात में खाना खा कर सो गया। देर रात एक बजे तेज धमाका हुआ और दो मंजिला मकान गिर गया। आस-पड़ोस के लोग मदद के पहुंचे और 2 घंटे में मलबे को हटाया गया।"
जुरहरा थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया-"हादसे में घायल हुए लोगों के नाम इस प्रकार है-आठ साल की बेटी सहवाना, चार साल का बेटा मोहिन और 27 वर्षीय साजिद, जिन्हें पहले तो जुरहरा अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, स्थिति गंभीर होने की वजह से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हम जांच में जुट गए हैं और जल्द ही घटना के पीछे की वजह के बारे में पता लगाएंगे।"
जर्जर हालत में था पीड़ित साजिद का घर- पूर्व सरपंच
मामले पर गांव के पूर्व सरपंच शेरू ने बताया-"इलाके में बीते दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। पीड़ित साजिद का घर जर्जर हालत में था, जिसकी वजह से देर रात मकान ढह गया।" बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर कामां डीएसपी धर्मराज चौधरी भी मौके पर पहुंच थे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। वहीं राज्य में बीते कई दिनों से मूसलमाधार बारिश हो रही, जिस वजह से अलग-अलग हिस्सों में लोगों की मरने की खबर आ रही है।
ये भी पढ़ें: एकतरफा प्यार की खौफनाक दास्तां: उदयपुर में युवती की दर्दनाक हत्या
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।