बेसमेंट में छिपा था खौफनाक सच: तड़पकर हो गई 3 साल के बच्चे की मौत

भरतपुर में एक दर्दनाक हादसे में 3 साल का मासूम बेसमेंट में भरे पानी में डूब गया। बच्चा अपनी बहन को ढूंढते हुए बेसमेंट में चला गया था, जहां उसका पैर फिसल गया।

भरतपुर. खबर राजस्थान के भरतपुर जिले से है और हर किसी को अलर्ट करने वाली है । अक्सर परिवारों में छोटे बच्चों पर जरा सी भी नजर चूकती है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। इसी तरह का मामला भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके से सामने आया है । घटना कल दोपहर की है, लेकिन पुलिस ने आज पोस्टमार्टम करने के बाद बच्चे का शव परिवार को सौंपा है और जांच शुरू कर दी है।

मासूम अपनी ही दीदी को तलाश करने में मारा गया

दरअसल कस्बे में रहने वाले प्रदीप कुमार के घर में यह घटना हुई है। प्रदीप और उसका भाई अतुल अपने परिवार के साथ घर में रहते हैं । कल दोपहर में प्रदीप अपनी 5 साल की बेटी तान्या और भाई अतुल को लेकर किसी काम से चला गया था। घर में प्रदीप की पत्नी , 3 महीने का बच्चा और 3 साल का बेटा ध्रुव मौजूद था । ध्रुव को अपनी बड़ी बहन तानिया के साथ खेलने की आदत थी। दोपहर में वह बहन को तलाश करने लगा और रोने लगा। मां को लगा वह भूखा है, उसने बच्चे को दूध की बोतल दे दी और उसके बाद वह अपने छोटे बच्चों के साथ चारपाई पर सो गई ।

Latest Videos

मां की लगी एक झपकी और मौत के मुंह में समा गया बेटा

इस दौरान मां की नींद लग गई और बेटा ध्रुव घर के बेसमेंट में अपनी बहन को ढूंढता हुआ चला गया। वहां पर करीब 5 फीट पानी भरा हुआ था । उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। काफी देर बाद जब मां की आंख खुली तो मां ने अपने बेटे को तलाश किया । पूरे घर में तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उसके पिता को फोन किया । परिवार के लोग घर पहुंचे और घर बच्चे को तलाश करते हुए बेसमेंट में भी गए। वहां पर उसके दूध की बोतल दिखाई दी । पानी के अंदर तलाश किया तो पता चला ध्रुव पानी के अंदर बेहोश था । उसे लेकर तुरंत निजी अस्पताल जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया , लेकिन कल रात उसकी मौत हो गई। 

दिवाली पर ही खाला कराया था बेसमेंट

आज पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद लाश को परिवार के हवाले किया है। ध्रुव के चाचा अतुल ने बताया पिछले तीन-चार साल से मकान में पानी रिसता है और यह बेसमेंट में भर जाता है । दिवाली पर ही बेसमेंट खाली कराया था , लेकिन वह फिर से भर गया । बेसमेंट की ओर जाने वाले रास्ते पर दरवाजा भी लगा हुआ है , लेकिन वह गलती से खुला रह गया और इतना बड़ा हादसा हो गया।

 

यह भी पढ़ें-बेटी ने कर दी अपनी मां की हत्या, क्योंकि उसका गंदा राज आ गया था सामने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina