बेटे की चाह में अभी भी ये सब कर रहे हैं लोग, भरतपुर में दो दिन की बच्ची को छोड़कर गई मां का इमोशनल खत हुआ वायरल

राजस्थान के भरतपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 6 संतानों की मां ने दो दिन पहले पैदा हुई मासूम को पालने के लिए लिखा है इमोशनल खत। लेटर पढ़ने के बाद हॉस्पिटल में बहुत से लोग पहुंच रहे है। जानिए क्यों मजूबर हुई ऐसा करने के लिए।

भरतपुर (bharatpur news). अभी वो सिर्फ दो दिन की ही है। दो दिन की बच्ची के जीवन में सघर्ष शुरु हो गया हे। बच्ची के जन्म के दो दिन बाद ही मां ने उसे छोड़ दिया। ऐसा नहीं है कि मां उसे नहीं चाहती.... मां ने अपनी प्यारी सी बिटिया के लिए जो लैटर छोड़ा है वह बेहद वायरल हो रहा है। इस लैटर के वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचने लगे हैं और बच्ची के बारे में इंक्वॉयरी कर रहे हैं। मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। पुलिस को सूचना देने के साथ ही बाल कल्याण समिति को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल में मां ने बेटी को दिया जन्म

Latest Videos

दरअसल भरतपुर जिले के जनाना अस्पताल में दो दिन पहले एक बच्ची का जन्म हुआ है। मां और बच्ची दोनो स्वस्थ हैं और ये सामान्य डिलेवरी है। कल शाम मां को अस्पताल से छुट्टी देने की तैयारी कर ली गई और दस्तावेज तैयार कर दिए गए। उसके बाद मां और बेटी अस्पताल से बाहर निकल आए। परिवार के और भी लोग साथ थे। लेकिन देर रात अस्पताल के पालना गृह की घंटी बजी और वहां पर वही बच्ची रखी मिली जो दो दिन पहले पैदा हुई थी।

इमोशनल लेटर लिख मजबूर मां ने बेटी को हॉस्पिटल में छोड़ा

बच्ची के साथ ही एक लैटर भी था जो उसकी मां ने लिखा था और वह बेहद इमोशनल था। लैटर में लिखा था कि- मुझ पर छह लड़की हो गई हैं। इसलिए मेरी सास परेशान करती है। इसलिए ये कदम उठाया है, मेरी बेटी को पाल लो एहसान होगा। मुझे माफ कर दो। अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची को संभाला और उसे अस्पताल ले आए। उसे एनआईसीयू वार्ड में रखा गया है। 

पीएमो जिज्ञासा साहनी पहुंची हॉस्पिटल

पीएमओ जिज्ञासा साहनी को सूचना दी गई तो वे देर रात अस्पताल पहुंची और जानकारी जुटाई तो पता चला कि बच्ची पूरी तरह से सेहतमंद है। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को भी दी गई। रातों रात ही ये लैटर वायरल हो गया। तो सवेरे बच्ची को गोद लेने के बारे में क्वायरीज आने लग गई। कई लोग बच्ची को गोद लेना चाहते हैं। लेकिन पीएमओ का कहना है कि बच्ची किसी को नहीं दे सकते, नियमानुसार बच्ची पाने की प्रक्रिया पूरी किए बगैर।

पैदा होने के दो दिन बाद से ही मासूम बच्ची के जीवन का संघर्ष शुरू हो गया। बेटे की चाह में घरवालों ने मां को इतना मजबूर किया की उसने अपनी फूल सी बच्ची को हॉस्पिटल में एक इमोशनल खत के साथ छोड़कर चली आई। यह लेटर हुआ वायरल। मामला राजस्थान के भरतपुर का है।

इसे भी पढ़ें- 1 दिन के इस बच्चे की किस्मत से इसकी मां को जरूर होगी जलन: जिसको मरने के लिए छोड़ा उसे लाड़ देने और गोद लेने की लगी लाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina