भरतपुर में बढ़ी टेंशनः 2 युवकों के जलाने के मामले में जुड़ा गौ तस्करी का एंगल, AIMIM के सुप्रीमों की हुई इंट्री

Published : Feb 17, 2023, 12:15 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 12:25 PM IST
ओवैसी

सार

राजस्थान के भरतपुर शहर के दो मुस्लिम युवकों को किडनैप कर हरियाणा में जलाकर मार देने के मामले गौ तस्करी का लगा आरोप। मामले में एआईएमआईएम के सुप्रीमों औवेसी की हुई इंट्री। शहर में बढ़ रही टेंशन के देख भारी पुलिस फोर्स किया गया तैनात।

भरतपुर (bharatpur). हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित लोहारु के जंगलों में राजस्थान के भरतपुर निवासी दो दोस्तों को जलाकर मारने का मामला भड़क रहा है। मुस्लिम युवकों पर गौ तस्करी के आरोपों के बाद उनको जिंदा जलाने का दावा किया जा रहा है। आरोप हरियाणा के गौरक्षा दलों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लग रहे हैं। इससे पहले बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने राजस्थान सरकार के नाम आज सवेरे एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है और इस वीडियो में खुद को बेगुनाह बताया है। युवक का नाम मोनू मानेसर है।

ये है पूरा मामला

दरअसल भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके में रहने वलो नासिर और जुनैद को बुधवार सवेरे अपहरण किया गया था। उनके पास एक बोलेरो थी। बोलेरो समेत ही उनको उठा लिया गया था। यही बोलेरो गुरुवार शाम को हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित लोहारु जंगल में जली हुई मिली है। इस गाड़ी में दो कंकाल मिले हैं जो जुनैद और नासिर के बताए गए हैं। दोनो कंकाल भरतपुर पुलिस के हवाले कर दिए गए हैं और इनको पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।

परिजनों ने शव उठाने से किया इंकार

लेकिन अब पहाड़ी के घाटमिका गांव में महा पंचायत बुलाई गई है। दोनो युवक इसी गांव के रहने वलो थे। दोनो के परिवारों ने शवों को सुपुर्द खाक करने से इंकार कर दिया है। महापंचायत में फैसला लिया गया है जब तक मोनू मानेसर और अन्य लोगों को पकड़ा नहीं जाता तब तक शव नहीं उठाया जाएगा। भरतपुर में टेंशन बढ़ती देख रेंज आईजी भरतपुर और भरतपुर एसपी समेत आठ थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है।

एआईएमआईएम के चीफ की हुई इंट्री

उधर इस पूरे मामले में अब एआईएमआईएम चीफ औवेसी भी कूद गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया है और राजस्थान पुलिस को लापरवाह कहा है। उधर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि हमने नामजद आरोपियों को पकडने के लिए विशेष अफसरों की टीम तैनात की है। आरोपियों को पकडने की कोशिश की जा रही है।

 

 

इसे भी पढ़े- राजस्थान से दिल दहलाने वाली खबरः प्रदेश के लापता दो युवकों के जले हुए शव हरियाणा में मिले, घरों में मचा कोहराम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी