
Rajasthan News : राजस्थान के भरतपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने और उसके नीचे दबने से मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया, हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को वाहन के नीचे से निकाले और आनन फानन में आरबीएम अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।
दरअसल, यह दर्दनाक घटना भरतपुर में उद्योग नगर थाना इलाके की है, जहां शनिवार रात यह हादसा हुआ। बताया जाता है रहा है कि मां बेटे बाइक से कहीं काम से जा रहे थे, तभी अचानक से सामने से आ रहे खाद-बीज के कट्टों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर गड्ढे के कारण पलट गई। जिसकी चपेट में मां-बेटे बाइक सहित आ गए और नीचे दब गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान मोहित (23) और उसकी मां सुशीला देवी (45) के रूप में की है, जो भरतपुर के अलादीन कॉलोनी निवासी थे।
हादसा होते ही तुरंत ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसको तलाशते रहे, लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला, आक्रोशित भीड़ ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन भी किया, जिसके कारण जाम के हालात बन गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। आरोपी ड्राइवर की तलाश के लिए टीम का गठन भी कर दिया गया है। मृतक मोहित के चाचा ने बताया कि मोहित की शादी 2 साल पहले हुई थी। उसके एक साल की बेटी है। अब उस बेटी और पत्नी का क्या होगा। उन्होंने बताया कि खराब सड़क की वजह से यह हादसा हुआ है। ग्रामीण लंबे समय बनाने के बारे में शिकयत कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया। जिसकी बदौलत यह हादसा हो गया। यहां छोटे-मोटे एक्सीडेंट तो रोजाना होते रहते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।