भीलवाड़ा मामले में शॉकिंग खुलासाः पतियों ने किया रेप-मर्डर, पत्नियों ने ठिकाने लगाई लाश

Published : Aug 05, 2023, 05:12 PM ISTUpdated : Aug 07, 2023, 03:42 PM IST
bhilwara minor gir rape and murder case

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की बच्ची से रेप और हत्या  के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने हुए हैं। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार  किया है। आरोपियों ने अपनी पत्नियों के सामने बच्ची से हैवानियत की थी। इसके बाद महिलाओं ने शव को ठिकाने लगाया।

भीलवाड़ा. दो दिन पहले राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना इलाके में 14 साल की बच्ची की लाश मिली थी। मामले में अब पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ है। भीलवाड़ा में तो मानो पुलिस और प्रशासन सारे काम छोड़कर इसी केस में जुटे हुए हैं। पुलिस मुख्यालय से डीजीपी उमेश मिश्रा ने नए निर्देश जारी किए हैं कि इस केस को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा और जल्द से जल्द इस केस को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। लेकिन इससे पहले इस मामले में भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर हो रही है। दरअसल यह केस है ही इतना दिल दहला देने वाला है कि उसने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है ।

पतियों ने रेप किया और पत्नियां लाश ठिकाने लगाती रहीं

14 साल की बच्ची जो अपने माता पिता के साथ अक्सर मवेशी चराने जाती थी । वह बुधवार को अकेली मवेशी चराने चली गई थी। गांव से बाहर जाने के बाद देर शाम को उसके मवेशी तो वापस लौट आए थे , लेकिन बच्ची नहीं आ सकी । परिवार के लोग कोटडी थाने गए तो पुलिस वालों ने परिवार के लोगों को टरका दिया ।

इस मामले में 4 युवक और कुछ महिलाओं को किया गिरफ्तार

इस बीच कहीं जंगल में बच्ची के साथ गैंगरेप हो रहा था । रेप के बाद बच्ची को मार दिया गया । उसे भट्टी में झोंक दिया गया और टुकड़े-टुकड़े करके उसकी लाश को तालाब में बहा दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 4 आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं , एक अन्य बाल अपचारी को भी पकड़ा गया है । इसके अलावा कुछ औरतों को भी हिरासत में लेने की तैयारी चल रही है ।

दरिंदों ने पत्नियों के सामने बच्ची से की दरिंदगी

सामने आ रहा है कि 14 साल की बच्ची को आरोपियों ने अपनी पत्नियों के सामने ही नोचा । उससे गैंगरेप किया और उसके बाद उसे मार दिया । उसे कोयला बनाने की भट्टी में भून दिया गया , उसके शव के टुकड़े नहीं जले तो वापस उसे भट्टी से बाहर निकाला और आरी से काट कर कई टुकड़ों को तालाब में फेंक दिया गया।

चैलेंज-ऐसा आंदोलन होगा जो आज से पहले राजस्थान में कभी नहीं हुआ

इस निर्मम हत्या कांड के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने महिला कार्यकर्ताओं की एक टीम जांच के लिए भीलवाड़ा भेजी तो वे लोग पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकर सिहर उठे । लापरवाही बरतने के मामले में इस घटनाक्रम में एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। मामला बढ़ता जा रहा है और सरकार की परेशानी बढ़ती जा रही है । परिवार और गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस सभी आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ती है तो ऐसा आंदोलन होगा जो आज से पहले राजस्थान में कभी नहीं हुआ। पीड़ित परिवार गुर्जर समाज से है।

भीलवाड़ा गैंगरेप और हत्या प्रकरण: पुलिस को तालाब से मिले मानव अंग के अवशेष, लड़की के होने की आशंका

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची