
राजस्थान। राजधानी जयपुर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। शनिवार को यहां प्रदेश अध्यक्ष अंकित चैची के पदभार ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था। पदभार ग्रहण के बाद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अचानक मुख्यमंत्री आवास घेरने पहुंच गए। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अंकित चैनी को चुना गया है। आज राजधानी स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चैची का पद ग्रहण समारोह रखा गया था। इस दौरान पदभार ग्रहण समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद अचानक घेराव की योजना
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चैची ने समारोह में पदभार ग्रहण किया और फिर युवा कार्यकर्ताओं को पूरी ईमानदारी से पार्टी के हित में काम करने का आश्वासन दिया। इसके बाद युवा कार्यकर्ता अचानक ही बिना किसी को पूर्व घोषणा के मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर गए। इसे देखकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें. राजस्थान में कांग्रेस की बैठक में महाभारतः जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी
सीएम के खिलाफ नारेबाजी
भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे। इस दौरान राजस्थान में कानून व्यवस्था के बदतर हालात और भ्रष्टाचार को लेकर कार्यकर्ता सीएम से जवाब मांग रहे थे।
पुलिस का टुकड़ियां तैनात
भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सीएम आवास की ओर बढ़ने से रोकने के लिए आनन-फानन में पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया। पुलिस के समझाने के बाद भी कार्यकर्ता रुकने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में भाजयुमो कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस भाजयुमो के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर सोडाला थाने ले जाया गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।