
राजस्थान। प्रदेश के भीलवाड़ा जिले में 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप कर उसे भट्ठी में जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना में अब तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना को लेकर आम जनता से लेकर प्रदेश की राजनीति में भी उबाल है।
इसी बीच राजस्थान में एक भाजपा की महिला नेता इस घटना का जिक्र करते-करते रोने लगीं। भाजपा की महिला नेता ने घटना का जिक्र करते हुए कहा कि लड़की के साथ रेप कर उसे जिंदा जला दिया गया, यह सुनकर इतनी तकलीफ होती है कि बार-बार रोना आ जाता है।
ये भी पढ़ें भीलवाड़ा में 14 साल की लड़की से गैंगरेप और मर्डर, पिता ने कहा- 4 दरिंदों ने मेरी बच्ची को भट्ठी में भून डाला
भीलवाड़ा की घटना का जिक्र करते रो पड़ीं भाजपा नेता
प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे महिला अत्याचार के मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आक्रोश जता रही है। इसी बीच भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नेता अलका गुर्जर राजधानी जयपुर में मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होंने जब भीलवाड़ा की घटना का जिक्र किया तो भावुक हो गईं और रोने लगी। हालांकि उन्होंने अपने आप को संभाला पूरे समय मायूस दिखीं।
ये भी पढ़ें भीलवाड़ा से बड़ी खबर: लड़की से गैंगरेप कर भट्ठी में जिंदा जलाने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी की जांच टीम परिजनों से मिली
भारतीय जनता पार्टी अलका गुर्जर वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव के पद पर काम कर रही हैं। वह मूल रूप से राजस्थान से ही संबंध रखती हैं। भाजपा ने इस पूरे भीलवाड़ा कांड के बाद अपनी एक टीम गठित की है जो मौके पर जाकर आई है और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें जल्द न्याय दिलवाने का आश्वासन भी दिया।
भीलवाड़ा में इतनी बड़ी घटना लेकिन सीएम कुछ नहीं बोल रहे
राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर का कहना है कि राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों के साथ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन कानून व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। भीलवाड़ा में इतना बड़ा कांड हो गया लेकिन मुख्यमंत्री इसकी सुध लेना तो दूर कोई बयान तक नहीं दिया है। वह खामोश क्यों हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।