जयपुर में कांग्रेस की मेयर के घर मिला खजाना ही खजाना, नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ी...रात 2 बजे पति गिरफ्तार

 

राजस्थान से बड़ी खबर है, जयपुर हेरिटेज हेरिटेज में कांग्रेस पार्टी की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को अशोक गहलोत सरकार की पुलिस ने रात तो बजे गिरफ्तार कर लिया। महापौर पति के दो साथी को भी पकड़ा है।

जयपुर. राजस्थान की सबसे पावरफुल मेयर फिलहाल जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर है । वह कांग्रेस पार्टी से हैं और राजधानी में मेयर हैं । इस कारण उनका पद अन्य जिलों के मेयर या सभा पतियों की तुलना में सबसे बड़ा है, लेकिन कल रात गहलोत सरकार की ही पुलिस ने मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को उठा लिया। रात 2:00 बजे उनको उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उनके अलावा दो अन्य साथी भी पकड़े गए हैं , जो मेयर के पति के लिए दलाली का काम करते थे । इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज दोपहर के बाद भारतीय जनता पार्टी बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है ।

मुनेश गुर्जर जयपुर में कांग्रेस पार्टी से हैं मेयर

Latest Videos

दरअसल जयपुर में दो नगर निगम है। इन दो नगर निगम में 250 वार्ड शामिल हैं। पुराने शहर से जुड़े हुए 100 वार्ड जयपुर नगर निगम हेरिटेज के अधीन आते हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाली मुनेश गुर्जर मेयर हैं। वही 150 वार्ड का दूसरा हिस्सा ग्रेटर नगर निगम कहलाता है, इसकी मेयर भाजपा से ताल्लुक रखने वाली सौम्या गुर्जर है।

मुनेश गुर्जर के पति को रात ढाई बजे किया गिरफ्तार

बात जयपुर नगर निगम हेरिटेज की हो रही है , हेरिटेज निगम की मेयर मुनेष गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को कल देर रात 2:00 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस वाले उठाकर ले गए। उसके अलावा दो दलाल नारायण लाल एववं अनिल को गिरफ्तार किया है । तीनों को आज दोपहर के बाद कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

जानिए क्या है पूरा मामला

मुनेष गुर्जर के पति सुशील गुर्जर पेशे से वकील है । दरअसल जयपुर शहर में कुछ दिनों से मकानों के पट्टे देने का काम चल रहा है। पट्टे देने की एवज में रिश्वत के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन अब जो मामला आया है वह सबसे बड़ा है । दो दलाल नारायण और अनिल की मदद से मेयर के पति सुशील गुर्जर ने ₹200000 की रिश्वत ली । रिश्वत लेते हुए कल रात को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मुनैष गुर्जर को रिश्वत लेते हुए कल रात को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नारायण लाल अनिल और सुशील गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया । सुशील गुर्जर कल रात को पत्नी मनीष गुर्जर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने घर में खाना खा रहे थे । उस समय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमें पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

बैंक खाते में 1 करोड़ो तो घर से मिले 41 लाख कैश

उनके घर से करीब 15 फाइलें और मिली है और 41 लाख रुपया केश मिला है। एक दलाल के घर से ₹800000 केश मिले हैं। यह भी सुनने में आ रहा है कि कुछ बैंक खातों में करीब 1 करोड रुपए जमा कराया गया है। यह राशि पट्टो से संबंधित बताई गई है। इस पूरे मामले में फिलहाल 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं , लेकिन यह गैंग बहुत बड़ी बताई जा रही है । इसमें कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल मेयर मुनेश गुजर की कुर्सी खतरे में है।

 

यह भी पढ़ें-Big News: राजस्थान में सीएम गहलोत ने 19 नए जिलों पर लगी मुहर, अब कुल 50 जिले

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी