भीलवाड़ा गैंगरेप और हत्या प्रकरण: पुलिस को तालाब से मिले मानव अंग के अवशेष, लड़की के होने की आशंका

भीलवाड़ा गैंगरेप और मर्डर केस में नया खुलासा हो रहा है। सूत्रों की माने तो आज पुलिस को वहां तालाब से भी मानव अंग के अवशेष मिले हैं. आशंका जताई जा रही है ये अवशेष लड़की के हैं।

Yatish Srivastava | Published : Aug 4, 2023 10:15 AM IST

राजस्थान। प्रदेश के भीलवाड़ा में लड़की से गैंगरेप कर जिंदा भट्ठी में झोंकने के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। कोटड़ी थाना इलाके में गैंगरेप और मर्डर वाले स्थान के पास एक तालाब से आज पुलिस को कुछ मानव अंग के अवशेष मिले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि भट्ठी में जलाने से पहले दरिंदों ने शरीर के अंगों को काटा था जिसमें कुछ अंग तालाब में फेंक दिए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चार नहीं 10 दरिंदों की चर्चा
भीलवाड़ा में बालिका से गैंगरेप के बाद जिंदा भट्ठी में जलाने के मामले में एक और नई खबर सामने आ रही है। हांलाकि भीलवाड़ा पुलिस ने इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सूत्रों की माने तो बच्ची से गैंगरेप करने वाले चार नहीं दस लोग थे। लड़की के साथ कई बार गैंगरेप हुआ जिससे वह अधमरी हो गई। 

ये भी पढ़ें। भीलवाड़ा में दरिंदगी की इंतहा: नाबालिग लड़की को रेप के बाद भट्टी में जिंदा जलाया, माता-पिता को नसीब हुईं सिर्फ हड्डियां

कुछ अंग काटकर तालाब में फेंके और कुछ भट्ठी में
बताया जा रहा है कि आज पुलिस को मानव अंगों के कुछ अवशेष तालाब में मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बालिका की हत्या के बाद कुछ अंग काटकर भट्ठी में जला दिए गए और कुछ तालाभ में फेंक दिए गए। आज सवेरे ही तालाब से कुछ अवशेष निकाले गए हैं। ये अवशेष उसी लड़की के बताए जा रहे हैं। हांलाकि इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

ये भी पढ़ें. भीलवाड़ा से बड़ी खबर: लड़की से गैंगरेप कर भट्ठी में झोंकने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, बकरी चराने गई थी खेत में

आरोपियों की संख्या ज्यादा…
कई शहरों में सर्व समाज और अन्य समाज के लोग गिरफ्तार आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने देर रात चार आरोपी अरेस्ट किए हैं। जिनके नाम कान्हा, पप्पू, कालू और संजय हैं। परिवार जनों का कहना है कि आरोपियों की संख्या ज्यादा है। पुलिस ने कॉपरेट नहीं किया। बीजेपी ने इस मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी