राजस्थान से अब तक की सबसे बड़ी खबर राजस्थान में 19 नए जिलों के गठन के बाद अब लगी मुहर सारे कन्फ्यूजन खत्म अब आज से राजस्थान में 33 नहीं 50 जिले होंगे, तीन नए संभाग भी आज से शुरू
राजस्थान। प्रदेश से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। सीएम गहलोत ने कुछ देर पहले ही नए जिलों पर मुहर लगा दी है। नए जिलों का गठन इस साल अप्रैल में किया गया था। उसके बाद अब तमाम कार्रवाई पूरी करने के बाद इन जिलों के गठन पर आज मुहर लग गई है। ऐसे में अब आज से राजस्थान में कुल 50 जिले हो गए हैं जो कि पहले 33 थे।
19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी बजट भाषण में
सीएम गहलोत ने अप्रैल में अपने बजट भाषण में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। आज कैबिनेट की बैठक मे इन जिलों पर मुहर लगाने के साथ आगे का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम और अधिकारियों ने पीसी के जरिए इस संबंध में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें राजस्थान में कैबिनेट मीटिंग में गहलोत सरकार ने की बड़ी घोषणा, बेरोजगारों को दिया ये गिफ्ट
अब 50 जिले राजस्थान में
राजस्थान की चीफ सेक्रेटरी उषा शर्मा ने कहा कि आज से राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं। जिलों का एरिया बैलेंस कर दिया गया है। जल्द ही जिले में कलेक्टर, एसपी और अन्य अफसर नियुक्त किए जाएंगे जिसके लिए प्रोसेस चल रहा है। जिले बड़े होने के कारण प्रशासनिक अफसर कम समय दे पाते थे, अब कार्य क्षेत्र छोटा होने के कारण जनता की पहुंच प्रशासनिक अफसरों तक पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी।
ये भी पढ़ें. नूंह में हिंसा...लेकिन मोनू मानेसर को लेकर क्यों भिड़े हरियाणा और राजस्थान के CM गहलोत और खट्टर
नए जिलों और संभागों को नोटिफिकेशन जारी
इस साल अप्रैल के बजट भाषण में सरकार ने अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर और शाहपुरा नए जिलों की स्थापना की थी। इसके अलावा बांसवाड़ा, पाली और सीकर को नया संभाग बनाया था। आज इन सभी नए जिलों और संभागों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आज से ऑफिशियली ये नए जिले सरकार ने शुरू कर दिए हैं। इनमें प्रशासनिक अधिकारी तैनात करने का काम कई सप्ताह से चल रहा है।