सार

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन राजस्थान और हरियाणा के सीएम गहलोत और खट्टर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। मामला है मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर है।

जयपुर. हरियाणा में चल रहे दंगों को लेकर राजस्थान पर असर है। राजस्थान के दो जिलों जिनमें अलवर और भरतपुर जिला शामिल है, इन दो जिलों के बड़े हिस्सों में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस का भारी बंदोबस्त है। ये दोनो जिले हरियाणा से सटे मेवात इलाके से सटे हुए हैं। दोनो राज्यों की पुलिस अपना काम कर रही है, इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इन दंगों के पीछे मोनू मानेसर नाम का कथित गौरक्षक है जो फरार चल रहा है। मोनू मानेसर राजस्थान पुलिस का वांडेट बदमाश भी है।

मोनू मानेसर को लेकर भिड़े दो मुख्यमंत्री

इसी मोनू मानेसर को लेकर सीएम हरियाणा, मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया कि राजस्थान पुलिस मोनू मानेसर को अरेस्ट करे, अगर मदद चाहिए तो हरियाणा पुलिस उनकी मदद करने को तैयार है। हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस की हर संभव मदद करेगी। मनोहर लाल खट्टर के बयान से पहले राजस्थान के सीएम गहलोत ने बयान दिया था कि मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

गहलोत ने याद दिलाया खट्टर को उनका बयान

मनोहर लाल खट्टर के बयाने के बाद अब सीएम गहलोत ने फिर से बयान दिया है। उन्होनें कुछ देर पहले अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि..... हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर मीडिया में बयान देते हैं कि राजस्थान पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे, परन्तु जब हमारी पुलिस नासिर.जुनैद हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो हरियाणा पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया, बल्कि राजस्थान पुलिस पर एफआईआर तक दर्ज कर ली। जो आरोपी फरार हैं उन्हें तलाशने में हरियाणा पुलिस राजस्थान पुलिस का सहयोग नहीं कर रही। श्री खट्टर हरियाणा में हो रही हिंसा को रोकने में नाकाम रहे और अब सिर्फ लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं जो उचित नहीं है।

नूंह में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद रहेगा

उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई से हरियाणा के अलग अलग शहरों में हिंसा का दौर जारी है। अब तक कई मौतें हो चुकी हैं। सैंकड़ों गाड़ियों को जला दिया गया है। अरबों की निजी और सरकारी सम्पत्ति को बर्बाद कर दिया गया है। नहूं और आसपास के कई जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं। साथ धारा 144 लागू भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें-जानें क्यों हिंसा की आग में जला हरियाणा, किस वजह से शुरू हुआ दंगा, सरकार ने की कौन सी कार्रवाई