पाक की नापाक हरकत, श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने पकड़ी 50 करोड़ रुपये की हेरोइन

राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके में बीएसएफ ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में तस्करी के लिए लाई जा रही हेरोइन की खेप को जब्त किया है। हेरोइन की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

राजस्थान। महंगाई और कर्ज से बेहाल पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सरहद पार पाकिस्तान से लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी भारत के बॉर्डर एरिया में की जा रही है। श्रीगंगानगर में बॉर्डर पर बीएसएफ ने गुरुवार रात करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरोइन बरामद की है। हेरोइन का वजन दस किलो आठ सौ ग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है। 

ड्रोन के जरिए भेजी नशे की खेप
राजस्थान से सटे पाकिस्तान के पश्चिमी सीमा पर हेरोइन और नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। गुरुवार देर रात गंगानगर जिले के करणपुर इलाके में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशे की खेप भेजी गई है। बीएसएफ ने सर्च अभियान के दौरान चार पैकेट हेरोइन और ड्रोन गंगानगर बॉर्डर से बरामद किए हैं। देर रात सर्च अभियान के दौरान और  और आज सुबह भी बीएसएफ ने बरामद किए हैं। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें बड़ी खबर: पाक पीएम के सलाहकार ने एक इंटरव्यू में कबूला, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजा रहा ड्रग्स

बरामद हेरोइन की कीमत 50 करोड़ 
देर रात बॉर्डर एरिया में जब ड्रोन उड़ता देखा गया तो जवानों ने फायर कर उसे नष्ट कर दिया। बाद में जब चेक किया गया तो उसमें भूरे रंग के तीन पैकेट मिले। पैकेट खोलने पर उसें हेरोइन मिली जिसका वजन करीब 10 किलो 800 ग्राम था। इसके साथ ही आज सवेरे एक और पैकेट मिला। इंटरनशेनल मार्केट में इसकी वैल्यू करीब 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई गई है।

ये भी पढ़ें  पीएम नरेंद्र मोदी के घर के ऊपर उड़ा ड्रोन, एक्शन में आए SPG के जवान, दिल्ली पुलिस कर रही जांच

पाकिस्तान कुछ महीनों से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। गंगानगर और बाड़मेर इलाके में ड्रोन की मदद से तस्करी की जा रही है। हांलाकि हर बार बीएसएफ और लोकल पुलिस पाकिस्तान की इन हसरतों को नाकाम कर देती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina