पाक की नापाक हरकत, श्रीगंगानगर में बीएसएफ ने पकड़ी 50 करोड़ रुपये की हेरोइन

Published : Aug 04, 2023, 05:12 PM IST
Border

सार

राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके में बीएसएफ ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में तस्करी के लिए लाई जा रही हेरोइन की खेप को जब्त किया है। हेरोइन की कीमत 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

राजस्थान। महंगाई और कर्ज से बेहाल पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सरहद पार पाकिस्तान से लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी भारत के बॉर्डर एरिया में की जा रही है। श्रीगंगानगर में बॉर्डर पर बीएसएफ ने गुरुवार रात करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरोइन बरामद की है। हेरोइन का वजन दस किलो आठ सौ ग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है। 

ड्रोन के जरिए भेजी नशे की खेप
राजस्थान से सटे पाकिस्तान के पश्चिमी सीमा पर हेरोइन और नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है। गुरुवार देर रात गंगानगर जिले के करणपुर इलाके में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशे की खेप भेजी गई है। बीएसएफ ने सर्च अभियान के दौरान चार पैकेट हेरोइन और ड्रोन गंगानगर बॉर्डर से बरामद किए हैं। देर रात सर्च अभियान के दौरान और  और आज सुबह भी बीएसएफ ने बरामद किए हैं। 

ये भी पढ़ें बड़ी खबर: पाक पीएम के सलाहकार ने एक इंटरव्यू में कबूला, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजा रहा ड्रग्स

बरामद हेरोइन की कीमत 50 करोड़ 
देर रात बॉर्डर एरिया में जब ड्रोन उड़ता देखा गया तो जवानों ने फायर कर उसे नष्ट कर दिया। बाद में जब चेक किया गया तो उसमें भूरे रंग के तीन पैकेट मिले। पैकेट खोलने पर उसें हेरोइन मिली जिसका वजन करीब 10 किलो 800 ग्राम था। इसके साथ ही आज सवेरे एक और पैकेट मिला। इंटरनशेनल मार्केट में इसकी वैल्यू करीब 50 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई गई है।

ये भी पढ़ें  पीएम नरेंद्र मोदी के घर के ऊपर उड़ा ड्रोन, एक्शन में आए SPG के जवान, दिल्ली पुलिस कर रही जांच

पाकिस्तान कुछ महीनों से लगातार मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। गंगानगर और बाड़मेर इलाके में ड्रोन की मदद से तस्करी की जा रही है। हांलाकि हर बार बीएसएफ और लोकल पुलिस पाकिस्तान की इन हसरतों को नाकाम कर देती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची