सार
आखिरकार पाकिस्तान ने यह मान लिया है कि बॉर्डर एरिया से पाक तस्कर ड्रोन के जरिए भारत में नशे का सामान भेज रहे हैं। पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार ने एक इंटरव्यू में यह बात कबूली है कि ड्रोन के जरिए भारत में पाकिस्तान ड्रग्स भेज रहा है।
वर्ल्ड न्यूज। पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान सरकार की ओर से पहली बार यह स्वीकार किया गया कि भारत में नशे का कारोबार फैलाने के लिए ड्रोन के जरिए सामान भेजा जाता है। इस हरकत से ये साफ हो जाता है कि पाकिस्तान का इरादा क्या है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सलाहकार और पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के करीबी मलिक मोहम्मद अहमद खान ने खुद ये बात कैमरे पर कबूल की है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में ड्रग्स तस्करी की जाती है। भारत की अधिकारियों का कहना है कि तस्करों को आईएसआई का संरक्षण मिला हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाक हमेशा मुकरता रहा
भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस मुद्दे को लेकर लगातार बात उठाई गई है लेकिन पाकिस्तान इससे इन्कार करता रहा है। अहमद खान का यह कबूलनामा ड्रग्स के खिलाफ भारत की लड़ाई में अहम साबित हो सकता है। इतने सालों में पहली बार है जब पाकिस्तान के किसी बड़े पदाधिकारी ने कैमरे पर यह बात मानी है कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारत में नशे का कारोबार फैला रहा है।
ये भी पढ़ें. पाक सेना प्रमुख को क्यों कहना पड़ा- ‘ सभी पाकिस्तानियों को फेंक देना चाहिए भीख का कटोरा’
सोशल मीडिया पर वायरल इंटरव्यू में खुला राज
पीएम शहबाज को रक्षा मामलों पर सलाह देने वाले अहमद खान ने भारत के पंजाब की सीमा से लगे कसूर शहर में एक पाकिस्तानी पत्रकार को इंटरव्यू दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। सीमा पार नशे का सामान तस्करी पर अहमद खान ने कहा कि यह गंभीर और चिंता में डालने वाला सच है कि ड्रोन सहित कई तरीकों से पाकिस्तान के तस्कर भारत में ड्रग्स भेज रहे हैं। खान ने कहा कि हाल ही में दो घटनाएं सामने आईं हैं जब 10-10 किलो हेराइन ड्रोन के साथ बरामद की गई है।
वीडियो में कबूली बात
पाक जर्नलिस्ट ने अहमद खान के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि पीएम के सलाहकार मलिक मोहम्मद अहमद खान ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि तस्कर हेरोइन को बॉर्डर पार भारत पहुंचाने के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें. पीएम नरेंद्र मोदी के घर के ऊपर उड़ा ड्रोन, एक्शन में आए SPG के जवान, दिल्ली पुलिस कर रही जांच
ड्रग्स के 795 मामले…
पंजाब पुलिस की माने तो अकेले फिरोजपुर जिले में जुलाई 2022 से 2023 तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 795 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। बीएसएफ की तरफ से जारी आंकड़ों में पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों में ड्रग्स की सबसे ज्यादा खेप पकड़ी जाती है। बीएसएफ ने इस साल पंजाब के बॉर्डर एरिया से 260 किलो हेरोइन, 19 हथियार, 30 मैगजीन और 30 ड्रोन भी बरामद किए हैं।
हथियार भी पाकिस्तान से भेजे जा रहे
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भी की जा रही है। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंक फिर से बढ़ाने के लिए युवाओं को ड्रग्स का लती बनाकर पंजाब मॉडल का इस्तेमाल कर रहा है।