
राजस्थान। फिल्मों में कश्मीर की वादियों के बीच झील में शिकारा चलती तो आपने देखीं ही होंगी। झील के बीच शिकारा नाव पर बैठकर कर घूमने का आनंद ही कुछ और होता है। कश्मीर जाने वाले पर्यटक शिकारा राइड जरूर करते हैं। अगर आप कश्मीर नहीं जा पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं अब राजस्थान में भी आप शिकारा राइड का आनंद ले सकेंगे। जल्द ही यहां शिकारा नाव राइड शुरू होने जा रही है।
कोटा के ऑक्सीजन पार्क में चलेगी शिकारा
राजस्थान की एजुकेशन सिटी कहे जाने वाली कोटा में करीब 120 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क में 1200 मीटर लंबे आर्टिफिशियल तालाब और नहरें बनाई गई हैं। इनमें पांच शिकारा नाव जल्द ही लाई जाएंगी। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं की गई है लेकिन अनुमान है कि अगले महीने इस राइड की शुरुआत हो जाएगी।
चंबल नदी से आएगा तालाब में पानी
शिकारा नाव की राइड के अलावा ऑक्सीजन पार्क के तालाब और नहरों की खास बात यह रहेगी कि इनमें रहने वाला पानी कभी भी सड़ांध नहीं मारेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पास स्थित चंबल नदी से लगातार पानी की आवक जारी रहेगी जो बाद में इस पानी के फिल्टर होने के बाद पेड़-पौधों की सिंचाई और अन्य काम के प्रयोग में लाया जा सकेगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बीते 5 सालों में यहां महानगरों की तर्ज पर काम शुरू हो चुके हैं। फिर चाहे बात यहां शहर के सौंदर्यीकरण की हो या फिर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग पिकनिक स्पॉट के रूप विकसित करने की, हर बजट में सरकार ने कोटा को अलग रूप देने के लिए बजट की घोषणा की है। ऑक्सीजन पार्क भी मुख्यमंत्री गहलोत के बजट घोषणा के तहत ही किया जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।