मावा में मिले इंसानी मांस के टुकड़े! खौफनाक था मंजर, दृश्य देख खड़े हो गए रोंगटे

भीलवाड़ा के नारायणपुर गांव में एक मावा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शवों के चिथड़े उड़ गए। दिवाली की वजह से मावा की ज्यादा डिमांड के चलते देर रात तक काम चल रहा था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 2, 2024 4:54 AM IST

भीलवाड़ा. खबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से है और हैरान करने वाली है । जिले में स्थित एक फैक्ट्री में मावा बनाते समय बॉयलर फटने के कारण दो श्रमिकों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि दोनों के शरीर के चिथड़े हो गए और तैयार किया गया मावा तक उनके शव के टुकड़े चले गए । बाद में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की । घटना कल रात आसींद थाना इलाके में स्थित नारायणपुर गांव की है ।

गांव में ही लगी है मावा बनाने की फैक्ट्री

पुलिस ने बताया गांव में मावा बनाने के लिए फैक्ट्री लगी हुई है । यह फैक्ट्री गांव के ही महावीर कुमावत की है । दिवाली के कारण अधिकतर श्रमिक छुट्टी पर चले गए थे , लेकिन गांव के ही पांच श्रमिक यहां काम कर रहे थे। त्यौहार होने के कारण मावा के डिमांड ज्यादा थी। इस कारण देर तक काम चल रहा था । कल रात गांव के ही महादेव और राधेश्याम फैक्ट्री में काम कर रहे थे ।

Latest Videos

जानिए कैसे तैयार होता है मिठाई से पहले का मावा

दूध को बॉयलर की मदद से गर्म किया जा रहा था और मावा बनने का प्रक्रिया जारी था। चार-पांच कढ़ाई में मावा बन भी रहा था । इसी दौरान ज्यादा गर्म हो जाने के कारण बॉयलर फट गया और धमाके के कारण वहां काम कर रहे राधेश्याम और महादेव की जान चली गई । उनके शव बुरी हालत में पुलिस को मिले हैं । हादसा इतना भयानक था कि आसपास के बड़े बर्तनों में शरीर के कुछ अंग भी गिर गए, मांस फैल गया।

इस हादसे ने परिवार में मचाया कोहराम

पुलिस ने बताया राधेश्याम और महादेव नारायणपुर गांव के ही रहने वाले थे । राधेश्याम की शादी अभी करीब 6 महीने पहले ही हुई थी । वहीं महादेव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके तीन बच्चे हैं। दोनों मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रहे थे, लेकिन अब इस हादसे ने त्योहार के मौके पर परिवार में कोहराम मचा दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini