खतरनाक वायरस से 2 साल की बच्ची की मौत, अंतिम संस्कार में बरती गई सतर्कता

Published : Aug 09, 2024, 02:30 PM IST
Chandipura  virus

सार

राजस्थान में दो साल की बच्ची की चांदीपुरा वायरस से मौत हो गई है। बच्ची का अहमदाबाद में इलाज चल रहा था और उसकी मौत के बाद शव को भीलवाड़ा लाया गया,  प्रशासन ने संक्रमण के डर से सतर्कता बरती और शवयात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में रहने वाली दो साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसका अहमदाबाद में इलाज चल रहा था। उसकी मौत के बाद देर रात शव को भीलवाड़ा लाया गया और अब अंतिम संस्कार किया गया है। उसकी मौत खतरनाक चांदीपुरा वायरस से हुई है। वह भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित इटडिया कस्बे की रहने वाली थी। संक्रमण के डर से प्रशासन ने सतर्कता बरती और शवयात्रा में शामिल होने वाले तमाम लोगों के लिए गाइड लाइन जारी की गई।

चांदीपुरा वायरस के मिले थे लक्षण

दरअसल इटडिया कस्बे में रहने वाली वाले हेमराज कीर की बेटी दो साल की इशिका को चार अगस्त को बुखार हुआ था। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और जांच की गई तो उसके चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले। उसके बाद उसे अहमदाबाद में भर्ती कराया गया था। वहां उसका इलाज चल रहा था। दो दिन से वह आईसीयू में थी, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। कल रात उसे आईसीयू से हटा दिया गया था और दो घंटे के बाद उसकी जान चली गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस में रिश्वतखोरी: तबादले के नाम पर महिला सिपाही से 16 लाख की ठगी

अंतिम संस्कार में प्रोटोकॉल का पालन

इशिका का शव परिजन भीलवाड़ा लेकर आए तो कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बच्ची का अंतिम संस्कार मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत करने के आदेश दिए। उसके बाद इशिका के परिवार के लोगों को पीपीई किट दिए गए और शवयात्रा में शामिल होने वाले तमाम लोगों को मास्क और सेनेटाइजर दिए गए। कुछ देर पहले चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में शमशान घाट में अलग जगह पर इशिका का अंतिम संस्कार किया गया है। कलेक्टर और जिला चिकित्सा अधिकारी पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए फ्री मिलता है यहां कमरा, मौत आने पर मिलता है मोक्ष

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज