दुल्हन ने शादी का जोड़ा लिया और दूल्हे की हो गई मौत, रूला देगी इस लड़की की कहानी

राजस्थान के भीलवाड़ा से बेहद दर्दनाक खबर है, जहां एक लड़की सुहागिन होने से पहले ही उसका होने वाला सुहाग हमेशा के लिए उजड़ गया। जैसे ही दुल्हन ने हाथ में शादी का लाल जोड़ा लिया और उधर दूल्हे की मौत हो गई।

भीलवाड़ा (राजस्थान), भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित आरणी गांव में मातम पसरा हुआ है। पशुओं की रक्षा करने के लिए कुएं में उतरे तीन युवकों की मौत हो चुकी है। उनमें से दो सगे भाई हैं। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है । लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि उनमें से एक भाई जिसकी 17 दिन बाद शादी होनी थी। अब दुल्हन के घर में भी रोने चीखने की आवाजें आ रही है । यह घटना पूरे जिले को दहला गई है।

दो भाइयों का एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Latest Videos

दरअसल आरणी गांव में रहने वाले चार युवकों ने बिना मुंडेर के कुएं में गिरे दो सांडों की जान बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा दी । चार में से तीन की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया दो भाइयों का कल शाम ही अंतिम संस्कार किया गया है। जिस किसी ने यह दर्दनाक दृश्य देखा उसका तो कलेजा ही कांप गया। माता-पिता छाती पकड़कर बस रोए जा रहे हैं।

सांडों को बचाने के चक्कर में मारे गए दोनों भाई

पुलिस ने बताया गांव में कुएं में दो सांड लड़ते हुए गिर गए थे। उस कुएं में करीब 12 फीट तक पानी था । उसके बाद नीचे दलदल थी । सांडों को बचाने के लिए गांव के ही कुछ युवक रस्से बांधकर कुएं में उतरे। उनमें धनराज और शंकर दो भाई भी थे। उनकी मदद के लिए कमलेश और एक अन्य युवक भी कुएं में उतर गया। लेकिन कुएं में बनी गैसों के कारण धनराज , शंकर और कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने बताया धनराज , शंकर और कमलेश की जान चली गई। धनराज और शंकर भाई थे ।

17 दिन बाद शादी थी, लेकिन निकल गई अर्थी

धनराज की सगाई हो चुकी थी और 17 दिन बाद उसकी शादी थी । उसके पिता और पिता के साथ एक भाई दुल्हन के घर में शादी का जोड़ा और अन्य कपड़े देने के लिए गए थे । लेकिन उधर पिता ने दुल्हन को शादी का जोड़ा दिया और इधर दूल्हे की जान चली गई । इस घटना के बाद से अब पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है । गांव में 2 दिन से चूल्हे नहीं जले हैं । धनराज और शंकरलाल पांच भाई बहन हैं । धनराज सबसे छोटा था और उसकी शादी ही बाकी थी । जिन सांड को बचाने के लिए दोनों कुएं में उतरे उन सांडों ने भी दम तोड़ दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules