दुल्हन ने शादी का जोड़ा लिया और दूल्हे की हो गई मौत, रूला देगी इस लड़की की कहानी

Published : May 08, 2024, 12:52 PM IST
bhilwara latest news

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा से बेहद दर्दनाक खबर है, जहां एक लड़की सुहागिन होने से पहले ही उसका होने वाला सुहाग हमेशा के लिए उजड़ गया। जैसे ही दुल्हन ने हाथ में शादी का लाल जोड़ा लिया और उधर दूल्हे की मौत हो गई।

भीलवाड़ा (राजस्थान), भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित आरणी गांव में मातम पसरा हुआ है। पशुओं की रक्षा करने के लिए कुएं में उतरे तीन युवकों की मौत हो चुकी है। उनमें से दो सगे भाई हैं। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है । लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि उनमें से एक भाई जिसकी 17 दिन बाद शादी होनी थी। अब दुल्हन के घर में भी रोने चीखने की आवाजें आ रही है । यह घटना पूरे जिले को दहला गई है।

दो भाइयों का एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

दरअसल आरणी गांव में रहने वाले चार युवकों ने बिना मुंडेर के कुएं में गिरे दो सांडों की जान बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा दी । चार में से तीन की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया दो भाइयों का कल शाम ही अंतिम संस्कार किया गया है। जिस किसी ने यह दर्दनाक दृश्य देखा उसका तो कलेजा ही कांप गया। माता-पिता छाती पकड़कर बस रोए जा रहे हैं।

सांडों को बचाने के चक्कर में मारे गए दोनों भाई

पुलिस ने बताया गांव में कुएं में दो सांड लड़ते हुए गिर गए थे। उस कुएं में करीब 12 फीट तक पानी था । उसके बाद नीचे दलदल थी । सांडों को बचाने के लिए गांव के ही कुछ युवक रस्से बांधकर कुएं में उतरे। उनमें धनराज और शंकर दो भाई भी थे। उनकी मदद के लिए कमलेश और एक अन्य युवक भी कुएं में उतर गया। लेकिन कुएं में बनी गैसों के कारण धनराज , शंकर और कमलेश की मौत हो गई। पुलिस ने बताया धनराज , शंकर और कमलेश की जान चली गई। धनराज और शंकर भाई थे ।

17 दिन बाद शादी थी, लेकिन निकल गई अर्थी

धनराज की सगाई हो चुकी थी और 17 दिन बाद उसकी शादी थी । उसके पिता और पिता के साथ एक भाई दुल्हन के घर में शादी का जोड़ा और अन्य कपड़े देने के लिए गए थे । लेकिन उधर पिता ने दुल्हन को शादी का जोड़ा दिया और इधर दूल्हे की जान चली गई । इस घटना के बाद से अब पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है । गांव में 2 दिन से चूल्हे नहीं जले हैं । धनराज और शंकरलाल पांच भाई बहन हैं । धनराज सबसे छोटा था और उसकी शादी ही बाकी थी । जिन सांड को बचाने के लिए दोनों कुएं में उतरे उन सांडों ने भी दम तोड़ दिया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी