
Bhilwara woman murder case: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने रूह कंपा दी। एक महिला की बेरहमी से हत्या की गई, उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए और फिर उसे जलाने की कोशिश की गई। लेकिन कातिल अपने नापाक इरादों में पूरी तरह सफल नहीं हो सके। यह खौफनाक घटना हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के स्वरूपगंज गांव के पास बनास नदी की पुलिया के नीचे सामने आई। जब स्थानीय लोगों ने पुलिया के नीचे अधजला शव देखा, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने हालात की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया और सबूत जुटाने का आदेश दिया। पुलिस ने बताया कि शव से भयंकर बदबू आ रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या दो दिन पहले की गई थी। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि हत्यारों ने शव को जलाकर पहचान छिपाने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: गांव में घुसे भूत-पिशाच और चुड़ैल, जमीन से निकल रहे कंकाल, घर छोड़कर भाग रहे लोग
पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या को बहुत ही नृशंस तरीके से अंजाम दिया गया। शव की हालत देख ऐसा लग रहा था कि महिला के हाथ-पैर किसी धारदार हथियार से काटे गए थे। यही नहीं, गर्दन को अलग करने की भी कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह सफल नहीं होने पर शव को जला दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, हत्या के बाद हत्यारे शव को पूरी तरह जलाना चाहते थे, लेकिन किसी अनजान आहट से डरकर वे अधजला शव छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और महिला की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि कातिलों तक पहुंचा जा सके। पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने कहा कि हत्या के पीछे की वजहों की गहराई से जांच की जा रही है। महिला की पहचान होते ही इस केस के कई राज़ खुलने की उम्मीद है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस निर्मम हत्याकांड से पर्दा उठा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पति और ससुर बैठे रहते और बहू दूसरे मर्द से बनाती संबंध, एक दिन तो सारी हदें की पार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।