भीलवाड़ा. राजस्थान में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिन्होंने भीलवाड़ा में एक प्राइवेट कंपनी की हजारों किलो चायपत्ती को सीज किया है। यह चायपत्ती पूरे इंडिया में बिकने को जाती है। लेकिन जब गोवा में इसका सैंपल लिया गया तो वहां यह अनसेफ मिली जिसके बाद गोवा के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने राजस्थान के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को इसकी सूचना दी।
इसके बाद भीलवाड़ा का चिकित्सा विभाग हरकत में आया और यहां गोदाम में 11,321 किलो चायपत्ती को चीज कर दिया गया। इनके सैंपल को प्रयोगशाला अजमेर भी भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। भीलवाड़ा के सीएमएचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी ने बताया कि आरसीएम फैशन शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चायपत्ती की बिक्री की जाती है।
इनके द्वारा जिओ इलाइट प्रीमियम चाय पत्ती बनाकर पूरे इंडिया में सेल की जाती है। इसी का सैंपल गोवा में लिया गया। जहां यह अनसेफ मिली इसके बाद चायपत्ती को सीज किया गया है। इसके साथ ही कंपनी को निर्देश दिया गया है कि बाजार से अपने माल को हटा ले। इसकी कीमत पांच सौ रुपए किलो से छह सौ रुपए किलो तक है।
चिकित्सा विभाग के द्वारा कंपनी के हमीरगढ़ स्वरूपगंज क्षेत्र में स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई। जहां हजारों किलो चायपत्ती को सीज किया गया है। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कोई कानूनी कार्रवाई होगी।