चाय का शौक रखने वालों को बुरी खबर: 600 रुपए किलो वाली ये चायपत्ती नहीं पीना

राजस्थान में हजारों किलो चायपत्ती सीज़! गोवा में सैंपल फेल होने के बाद भीलवाड़ा में हुई कार्रवाई। क्या है पूरा मामला?

भीलवाड़ा. राजस्थान में खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिन्होंने भीलवाड़ा में एक प्राइवेट कंपनी की हजारों किलो चायपत्ती को सीज किया है। यह चायपत्ती पूरे इंडिया में बिकने को जाती है। लेकिन जब गोवा में इसका सैंपल लिया गया तो वहां यह अनसेफ मिली जिसके बाद गोवा के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने राजस्थान के खाद्य सुरक्षा आयुक्त को इसकी सूचना दी।

भीलवाड़ा से हजारों किलो चायपत्ती सीज़

इसके बाद भीलवाड़ा का चिकित्सा विभाग हरकत में आया और यहां गोदाम में 11,321 किलो चायपत्ती को चीज कर दिया गया। इनके सैंपल को प्रयोगशाला अजमेर भी भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। भीलवाड़ा के सीएमएचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी ने बताया कि आरसीएम फैशन शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चायपत्ती की बिक्री की जाती है।

Latest Videos

यहां से चाय पत्ती बनाकर पूरे इंडिया में होती है सेल

इनके द्वारा जिओ इलाइट प्रीमियम चाय पत्ती बनाकर पूरे इंडिया में सेल की जाती है। इसी का सैंपल गोवा में लिया गया। जहां यह अनसेफ मिली इसके बाद चायपत्ती को सीज किया गया है। इसके साथ ही कंपनी को निर्देश दिया गया है कि बाजार से अपने माल को हटा ले। इसकी कीमत पांच सौ रुपए किलो से छह सौ रुपए किलो तक है।

कार्रवाई के बाद इलाके में मच गया हड़कंप

चिकित्सा विभाग के द्वारा कंपनी के हमीरगढ़ स्वरूपगंज क्षेत्र में स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई। जहां हजारों किलो चायपत्ती को सीज किया गया है। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कोई कानूनी कार्रवाई होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा: सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत