राजस्थान से दर्दनाक खबर: 1 जनवरी को सरकारी नौकरी लगी, 15 मार्च को मौत...साथ में दो दोस्त भी मारे गए

राजस्थान के भीलवाड़ा ऐसा दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ कि बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। चौथे की हालत अभी सीरियस बनी हुई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 16, 2024 5:50 AM IST

जयपुर. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तीन बाइकों की टक्कर हुई है और इस टक्कर में अब तक तीन की मौत हो चुकी है। चौथे की हालत बेहद गंभीर बनी हुर्ठ है। बाइकों पर चार ही युवक सवार थे। तीनों बाइक एक ही जगह पर इतनी तेजी से आपस में टकराई की चिथड़े उड़ गए। तीनों युवकों की पहचान की जा चुकी है। तीन जवान मौतों से घरों में कोहराम मचा हुआ है। हादसा शाहपुरा इलाके से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे डी... अरनिया घोड़ा नाले के नजदीक हुआ है।

मां जयपुर जेल में जेलर के पद पर तैनात

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सवेरे अनिल मीणा अपनी बाइक लेकर शाहपुर में ही स्थित सरकारी स्कूल की ओर जा रहा था। वह वहां पर सरकारी शिक्षक नियुक्त हुआ था, इसी साल पहली जनवरी को। अनिल की मां जयपुर जेल में जेलर के पद पर तैनात है। बेटे की सरकारी नौकरी लगने के बा द परिवार में खुशी का माहौल था। मां अपने बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश रही थी।

सिर सड़क से टकराया और हर तरफ बिखर गया खून

अनिल जिस बाइक पर सवार था उस बाइक से दो बाइकें टकरा गई। पहले दो की टक्कर हुई और बाद में तीसरी बाइक आकर उनमें जा घुसी। बाइक सवारों के सिर सड़क से टकराए और खून - खून हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया। दूसरी बाइक पर सवार हेमराज और एक अन्य बाइक पर सवार महेन्द्र ने भी दम तोड़ दिया। अशोक नाम का युवक अस्पताल में भर्ती है। सबसे पहले मौके पर ही महेन्द्र की जान चली गई थी। उसके बाद अनिल और हेमराज ने देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 

Share this article
click me!