ऐसा डरावना दृश्य: 9 साल के बच्चे की आंख फट गई, पूरी बॉडी खून से सन गई...

Published : Mar 16, 2024, 11:01 AM IST
Rajasthan

सार

जयपुर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर है जो हम सबको अलर्ट करती है। जहां एक 9 साल के बच्चे की दादी और मां के सामने एक आंख फट गई। दिखना बंद हो गया और पूरा शरीर खून से सन गया।

जयपुर. राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर है। नौ साल के बच्चे के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसकी आंख के आर - पार कांच चला गया। आंख फट गई और कांच अंदर दिमाग के नजदीक तक जा घुसा। वह कुछ देर में होश में आता है और फिर बाद में अचेत हो जाता है। ऐसा कई दिनों से चल रहा है। अब बच्चे की दादी ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

दादी और मां के साथ जा रहा था शॉपिंग करने

जयपुर शहर की एसएमएस थाना पुलिस ने इस केस को दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि जयसिंह पुरा खोर थाना क्षेत्र में रहने वाला नौ साल का नक्ष अपनी दादी हेमा, मां दीपा और अपनी तीन साल की बहन के साथ शॉपिग करने के लिए जा रहा था। नक्ष के स्कूल में एक आयोजन था उसमें उसे डांस करना था। जयपुर के सबसे बड़े मॉल... गौरव टावर से, परिवार कपड़े खरीदने जा रहा था। परिवार के साथ ऑटो में दो अन्य सवारी भी बैठी थी। दोनो युवकों को एसएमएस अस्पताल के बाहर उतरना था।

मां के सामने बेटा खून से सन गया 

अस्पताल के बाहर उतरने के बाद ऑटो चालक से किराये को लेकर विवाद हो गया। दोनो के बीच झगड़ा होने लगा। इस दौरान एक सवारी ने ऑटो के शीशे पर धूंसा मार दिया। वहां से एक बड़ा कांच टूटा और सीधे नक्ष की आंख में जा घुसा। पूरा चेहरा खून में सन गया। मां और दादी के पसीने आ गए। बच्चे को तुरंत नजदीक ही एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी कई सर्जरी हो चुकी है और कुछ बाकि है। घटना दस मार्च की है। दादी ने अब केस दर्ज कराया है। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। नक्ष की एक आंख की रोशनी खत्म हो गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी