दुल्हन बनीं बहन का किडनैप करने पहुंचा भाई, शादी में आए लोगों ने किया ढेर

राजस्थान के नीमकाथाना जिले में एक भाई ही अपनी बहन का किडनैपर बन गया। ये तो अच्छा हुआ कि जब वह बहन का किडनैप करने पहुंचा तो शादी में आए लोग एक्टिव हो गए।

नीमकाथाना. राजस्थान के नीमकाथाना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक चचेरा भाई ही अपने दोस्तों के साथ दुल्हन बनी अपनी बहन का किडनैप करने के लिए आया, लेकिन जब वह किडनैप करने वाला था तो अन्य लोगों ने दुल्हन को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चचेरे भाई ने कन्यादान के रुपए और ज्वेलरी से भरा बैग चुरा लिया। हालांकि इस दौरान उसके साथ आए दो बदमाशों को वहां आए लोगों ने पीट-पीट कर बेहोश कर दिया।

कन्यादान के रुपए और ज्वेलरी छीने

Latest Videos

पूरा मामला नीमकाथाना की सिरोही इलाके के मंडावली ढाणी का है। यहां कुलडाराम की बेटी की शादी के कार्यक्रम चल रहे थे। इसी दौरान स्टेज का प्रोग्राम हो चुका था और दूल्हा-दुल्हन खाना खाने के लिए बैठे हुए थे। और इसी बीच बदमाश वहां आए जिन्होंने कन्यादान के रुपए और ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया।

दो बदमाशों की हुई पिटाई

जब बदमाश दुल्हन की तरफ भागे तो घर वालों ने दुल्हन को कमरे में बंद कर लिया इसके बाद बदमाशों की एक गाड़ी और आई। जिन्होंने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। लेकिन दो बदमाश गोकुल और रामचरण को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट कर बेहोश कर दिया।

यह भी पढ़ें: दुल्हन को गोद में उठाया तो बिगड़ गया मामला, बगैर शादी घर लौटा दूल्हा

खाने की बात पर नाराज था विकास

दुल्हन का चचेरा भाई विकास और चार साथी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। जो बैग विकास लेकर गया उसमें ढाई लाख रुपए थे। जानकारी में सामने आया है कि शादी से 3 दिन पहले विकास ने दुल्हन और परिवार के बाकी लोगों को खाने पर बुलाया था। लेकिन बाकी रिश्तेदारों को बुलाना बाकी रह गया। इसके बाद वही घर आया और लड़की के पिता को कहा कि रिश्तेदार खाना खाने क्यों नहीं आए। दरअसल पड़ोस की एक महिला ने भी दुल्हन और उसके परिवार को खाने के लिए बुलाया था ऐसे में भतीजा विकास नाराज था। उसने परिवार के लोगों को धमकी भी दी थी।

यह भी पढ़ें: नोएडा की बिल्डिंग की 18वीं मंजिल से गिरकर 12वीं कक्षा के छात्र की मौत, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath