राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गुरूवार सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां स्टेट हाईवे पर बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से अलसुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां हनुमानगढ़ से चूरू जाने वाले स्टेट हाईवे पर बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
परिवार के लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे
दरअसल मरने वाले सभी लोग बोलोरो गाड़ी में सवार थे जो मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान बीच रास्ते रावतसर के पास ही यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर पड़ताल शुरू कर दी है।
इस वजह से हुआ यह एक्सीडेंट
जिस सड़क पर यह हादसा हुआ वह राजस्थान के मुख्य स्टेट हाईवे में से एक है। जिस पर ज्यादातर समय ट्रैफिक चलता रहता है। हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है कि आखिरकार गाड़ी संतुलित होकर टकराई या फिर किसी को नींद की झपकी आई।
पलभर में पूरी गाड़ी हो गई चकनाचूर
वहीं इस हादसे में क्षतिग्रस्त बोलोरो गाड़ी का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हम देख सकते हैं की बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। उसका केवल टायर का हिस्सा ही बचा हुआ नजर आ रहा है। ऊपर की बॉडी पूरी तरह से पिचक गई। हालांकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है लेकिन बताया जा रहा है कि करने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे। जो आज भगवान के दर्शन करने के लिए पास के ही किसी मंदिर में जा रहे थे। लेकिन मंदिर पहुंचने के पहले ही वह खुद भगवान के पास चले गए।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में 14 साल की नाबालिग से दरिंदगी, हैवानियत के बाद मरने के लिए छोड़ गए