
जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हुई ईओ भर्ती परीक्षा के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो यानि एसीबी 2 दिन से अजमेर में डेरा डाले हुए हैं। अब यह मामला हाईप्रोफाइल होता जा रहा है। दरअसल आज इस मामले को लेकर मशहूर कवि कुमार विश्वास की पत्नी और राजस्थान लोक सेवा आयोग की मेंबर डॉक्टर मंजू शर्मा से भी पूछताछ की गई। उनके घर पर टीम ने 2 घंटे तक उनके साथ पूछताछ की।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में चल रहे हैं इंटरव्यू
इस दौरान उनके साथ मेंबर संगीता आर्य और रिटायर्ड आईएएस निरंजन आर्य भी मौजूद रहे। आपको बता दे की इन दोनों राजस्थान लोक सेवा आयोग में कनिष्ठ विधि अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा की इंटरव्यू चल रहे हैं। जहां सभी सदस्य अभी चल रहे इंटरव्यू में भी हिस्सा ले रहे हैं। मंजू शर्मा से आज पूछताछ होने के बाद वह दोपहर बाद हुए इंटरव्यू बोर्ड में शामिल रही।
मंजू शर्मा नाम से रिश्वत मांगने का लगा है आरोप
मामले पर बोलते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सुरेंद्र राठौर ने कहा कि मंजू शर्मा और संगीता आर्य के नाम से रिश्वत मांगने की शिकायत दी गई थी। इस पूरे मामले को लेकर पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है।
मेरिट दिलवाने के नाम पर 40-40 लाख में डील
दरअसल यह पूरा मामला करीब 6 महीने पुराना है। जहां कांग्रेस नेता गोपाल ने ईओ भर्ती परीक्षा में मेरिट दिलवाने के नाम पर 40-40 लाख में डील की थी। इस पूरे मामले को लेकर एसीबी ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। यहां तक कीगोपाल केसावत खुद भी गिरफ्त में चल रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।