राजस्थान में बुजुर्गों की बल्ले बल्ले: सीएम ने कर दी बड़ी घोषणा...जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Published : Mar 13, 2024, 02:17 PM IST
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma

सार

लोकसभा चुनाव के चलते हर राज्य सरकार लोगों का वोट अपनी पार्टी के लिए लेने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब बुजुर्गों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। 

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले अब सरकार घोषणाओं करने और उनको जल्द से जल्द पूरा करने पर ध्यान दे रही है। ऐसी ही एक घोषणा बुजुर्गों को लेकर की गई है। एक अप्रेल से इसे लागू भी कर दिया जाएगा। इसके लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई है वह पूरी की जा रही है। दरअसल राजस्थान में चलने वाली सरकारी बसों में अब बुजुर्गों को और ज्यादा रियायत देने की तैयारी कर ली गई है।

इस साल के बुजुर्गों को मिलेगा फायदा

राजस्थान रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब किराये में छूट का दायरा बढ़ा दिया गया है। साठ साल से ज्यादा के बुजुर्गों को पहले किराये में तीस फीसदी तक की छूट दी जाती थी और अब इसे बढ़ाकर पचास फीसदी कर दिया गया है। अधिकतर शहरों में यह लागू कर दी गई है, लेकिन अधिकारिक तौर पर एक अप्रेल से इसे अनिवार्य कर दिया गया है। इसका नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दिया गया है।

तीस फीसदी से बढ़ाकर पचास फीसदी तक कटौती

डिप्टी सीएम प्रेम चंद्र बैरवा ने बताया कि बुजुर्गों को लेकर सरकार और भी कई प्लानिंग कर रही है। इसे भी जल्द ही सामने लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में टिकट कि दरों में तीस फीसदी से बढ़ाकर पचास फीसदी तक कटौती की गई थी। उसके बाद अब बुजुर्गों के लिए यह सुविधा दी गई है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट