राजस्थान में बुजुर्गों की बल्ले बल्ले: सीएम ने कर दी बड़ी घोषणा...जानिए कैसे मिलेगा फायदा

लोकसभा चुनाव के चलते हर राज्य सरकार लोगों का वोट अपनी पार्टी के लिए लेने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब बुजुर्गों के लिए बड़ा तोहफा दिया है।

 

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले अब सरकार घोषणाओं करने और उनको जल्द से जल्द पूरा करने पर ध्यान दे रही है। ऐसी ही एक घोषणा बुजुर्गों को लेकर की गई है। एक अप्रेल से इसे लागू भी कर दिया जाएगा। इसके लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई है वह पूरी की जा रही है। दरअसल राजस्थान में चलने वाली सरकारी बसों में अब बुजुर्गों को और ज्यादा रियायत देने की तैयारी कर ली गई है।

इस साल के बुजुर्गों को मिलेगा फायदा

Latest Videos

राजस्थान रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब किराये में छूट का दायरा बढ़ा दिया गया है। साठ साल से ज्यादा के बुजुर्गों को पहले किराये में तीस फीसदी तक की छूट दी जाती थी और अब इसे बढ़ाकर पचास फीसदी कर दिया गया है। अधिकतर शहरों में यह लागू कर दी गई है, लेकिन अधिकारिक तौर पर एक अप्रेल से इसे अनिवार्य कर दिया गया है। इसका नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दिया गया है।

तीस फीसदी से बढ़ाकर पचास फीसदी तक कटौती

डिप्टी सीएम प्रेम चंद्र बैरवा ने बताया कि बुजुर्गों को लेकर सरकार और भी कई प्लानिंग कर रही है। इसे भी जल्द ही सामने लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में टिकट कि दरों में तीस फीसदी से बढ़ाकर पचास फीसदी तक कटौती की गई थी। उसके बाद अब बुजुर्गों के लिए यह सुविधा दी गई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina