राजस्थान के सांचौर दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट में एक बाप और बेटे की मौके ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पलभर में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। देखने वालों का भी कलेजा कांप गया।
संचौर. राजस्थान के सांचौर से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां तेज रफ्तार कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक नाबालिग लड़के ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। पूरी घटना सांचौर के करोला फांटा के पास नेशनल हाईवे संख्या 68 पर हुई। जिसमें ओमप्रकाश, अनिल और नरेश की मौत हो गई।
एक का गुजरात में चल रहा इलाज
स्थानीय पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश की सास का वर्तमान में गुजरात में इलाज जारी है। ओमप्रकाश अपनी सास से मिलने के लिए जा रहा था। ऐसे में उसने अपने दोस्त से गाड़ी ली और फिर उसमें पेट्रोल भरवाने निकाला तो बेटे और भतीजे को भी साथ में ले लिया। पेट्रोल डलवाने के बाद तीनों घर पर जा रहे थे लेकिन पेट्रोल पंप से 200 मीटर दूर ही यह पूरा हादसा हो गया।
चश्मदीदों ने बयां कि हादसे का वो मंजर...
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि जब गाड़ी डंपर में घुसी तो एक तेज धमाका हुआ और उसके बाद जब गाड़ी को देखा तो गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, एसपी हरिशंकर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा भी लिया। अभी तक इस हादसे के हकीकत कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि तेज रफ्तार में गाड़ी असंतुलित होने या फिर ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलती यह पूरा हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें-ढाई साल की बेटी के जन्मदिन पर पिता और चाचा की मौत, मासूम पापा-पापा कर रोए जा रही