ईद से पहले इस चमत्कारिक बकरे की चर्चा, अल्लाह और चांद लिखा...कीमत उड़ा देगी होश

Published : Mar 13, 2024, 09:31 AM IST
Bakra Eid 2024 Ramadan

सार

रामजान का पवित्र महीना चल रहा है अगले महीने बकरीद है, लेकिन इससे पहले राजस्थान में एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां उसके शरीर पर उर्दू भाषा में अल्लाह का नाम लिखा हुआ है। वहीं एक तरफ चांद भी बना है। लाखों में उसकी कीमत है। 

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मेमना चर्चा का विषय बना हुआ है। चौकाने वाली बात तो यह है कि इसके मालिक को लोग 8 से 10 लाख रुपए देने को तैयार है लेकिन इसके बावजूद भी इसका मालिक इसे बेचना नहीं जा रहा। जिसका कहना है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपए है।

उर्दू भाषा में बकरे पर लिखा है अल्लाह

दरअसल उसके शरीर पर उर्दू भाषा में अल्लाह का नाम लिखा हुआ है। जिसके चलते लोग भी इसे खरीदना चाह रहे हैं। और यही कारण है कि मालिक इसकी मुंह मांगी कीमत मांग रहा है। यह मेमना खास इसलिए भी है क्योंकि यह 3 महीने का ही है और सुबह शाम चने की दाल और बाजरा खाता है।

शरीर पर चांद का निशान भी बना

इसके साथ ही इसके शरीर पर चांद का निशान भी बना हुआ है। जिसे मुस्लिम समुदाय द्वारा शुभ माना जाता है। आपको बता दे कि वर्तमान में रमजान का पावन महीना चल रहा है। इसके बाद मीठी ईद और फिर बकरीद आएगी। तब ऐसे मेमने की डिमांड बढ़ जाती है।आपको बता दे कि राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर जैसे इलाकों में ज्यादातर किसान पशुओं को पालने का काम करते हैं। बकरीद जैसे पर्व पर मेमने, भेड़ आदि को बेचने के लिए गुजरात सहित दूसरे राज्यों में भी जाते हैं। और मोटा मुनाफा कमाते हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट