ईद से पहले इस चमत्कारिक बकरे की चर्चा, अल्लाह और चांद लिखा...कीमत उड़ा देगी होश

रामजान का पवित्र महीना चल रहा है अगले महीने बकरीद है, लेकिन इससे पहले राजस्थान में एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां उसके शरीर पर उर्दू भाषा में अल्लाह का नाम लिखा हुआ है। वहीं एक तरफ चांद भी बना है। लाखों में उसकी कीमत है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 13, 2024 4:01 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मेमना चर्चा का विषय बना हुआ है। चौकाने वाली बात तो यह है कि इसके मालिक को लोग 8 से 10 लाख रुपए देने को तैयार है लेकिन इसके बावजूद भी इसका मालिक इसे बेचना नहीं जा रहा। जिसका कहना है कि इसकी कीमत 15 लाख रुपए है।

उर्दू भाषा में बकरे पर लिखा है अल्लाह

Latest Videos

दरअसल उसके शरीर पर उर्दू भाषा में अल्लाह का नाम लिखा हुआ है। जिसके चलते लोग भी इसे खरीदना चाह रहे हैं। और यही कारण है कि मालिक इसकी मुंह मांगी कीमत मांग रहा है। यह मेमना खास इसलिए भी है क्योंकि यह 3 महीने का ही है और सुबह शाम चने की दाल और बाजरा खाता है।

शरीर पर चांद का निशान भी बना

इसके साथ ही इसके शरीर पर चांद का निशान भी बना हुआ है। जिसे मुस्लिम समुदाय द्वारा शुभ माना जाता है। आपको बता दे कि वर्तमान में रमजान का पावन महीना चल रहा है। इसके बाद मीठी ईद और फिर बकरीद आएगी। तब ऐसे मेमने की डिमांड बढ़ जाती है।आपको बता दे कि राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर जैसे इलाकों में ज्यादातर किसान पशुओं को पालने का काम करते हैं। बकरीद जैसे पर्व पर मेमने, भेड़ आदि को बेचने के लिए गुजरात सहित दूसरे राज्यों में भी जाते हैं। और मोटा मुनाफा कमाते हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...