राजस्थान के अलवर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां घर में ढाई साल की बेटी के जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थीं। लेकिन केक और तोहफा लेने गए पिता और चाचा की रास्ते में हुए एक्सीडेंट में मौत हो गई।
अलवर. राजस्थान के अलवर से जिले से खबर है। ढाई साल की बच्ची को पता नहीं कि उसके पिता अब नहीं आएंगे, नई ड्रेस पहने वह पापा का इंतजार कर रही है। रोऐ जा रही है पापा के पास जाने के लिए.....। उसके जन्मदिन पर पापा और चाचा केक एवं उपहार लेने के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं लौट सके। दोनो की मौत हो गई। घटना अलवर जिले की है।
जब बाइक ने पीछे से मारी भयानक टक्कर
सड़क हादसा बगड़ थाना इलाके में होना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि केसरोली रोड पर बाइक सवार सेंटी जाटव और उसका चचेरा भाई अभिषेक गुजर रहे थे। 17 साल का अभिषेक बाइक पर पीछे बैठा था और उसके पास केक एवं उपहार थे। इसी दौरान एक बेकाबू बोलेरो ने बाइक को तेजी से टक्कर मार दी। दोनो ने दम तोड़ दिया।
हादसे वाले दिन मासूम बेटी का था जन्मदिन
पुलिस ने बताया कि सेंटी जाटव की उम्र करीब 23 साल थी। उसकी शादी को करीब चार साल हुए हैं। उसके करीब ढाई साल की बेटी है और मंगलवार को बेटी का जन्मदिन था। वह केक एवं उपहार लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौट सका। बोलेरो चालक के बारे में पड़ताल की जा रही है। चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे होने के बारे में भी जानकारी मिली है, इसी आधार पर बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, हॉस्टल में जाकर गिरा, धमाके से मची दहशत