सार

भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर तेजस मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश हो गया है। तेजस राजस्थान के जैसलमेर में उड़ान के प्रशिक्षण के दौरान क्रैश हुआ है। जिसमें से पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में प्रशिक्षण के दौरान भारतीय वायु सेना का एक विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। दुर्घटना उस समय हुई जब​ भारत शक्ति अभ्यास के दौरान तेजस आपरेशन ट्रेनिंग उड़ान में शामिल हुआ था।

ट्रेनिंग के दौरान हादसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचे हैं। वहां पर जल , थल और नव तीनों सेना मिलकर , भारत शक्ति, युद्ध अभ्यास का प्रदर्शन करेंगे। उसे देखने के लिए प्रधानमंत्री यहां आए हैं। लेकिन इस आयोजन के बीच में आयोजन स्थल से करीब 70 से 80 किलोमीटर दूर सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। यह तेजस हेलीकॉप्टर है जो पहली बार क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर भारत शक्ति युद्ध अभ्यास के लिए जा रहा था , लेकिन इस बीच में यह क्रश हो गया ।

प्लेन क्रैश होते ही लगी आग

जैसलमेर की लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के समीप तेजस क्रैश हुआ है, तेजस यहां स्थित मेघवाल छात्रावास की बिल्डिंग के नजदीक गिरा है। जिससे हुए जोरदार धमाके के कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई। फाइटर प्लेन के क्रैश होते ही एक तरफ से हॉस्टल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और भीषण आग लग गई। हालां​कि दोनों पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।

 

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान यह मौत का घर: अपने आप लग जाती है आग, एक महीने में 3 लोगों की गई जान

हॉस्टल पर गिरा तेजस

तेजस के क्रैश होने की घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। जिस जगह तेजस क्रैश होकर गिरा है। उस जगह भील समाज का एक हॉस्टल है और यह हेलीकॉप्टर हॉस्टल की छत पर ही गिरा है। हालांकि पायलट सुरक्षित है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजस क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए जांच समिति भी गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act : राजस्थान में मन रहा जश्न, कहीं आतिशबाजी तो कहीं बांट रहे मिठाईयां