सार

भारत सरकार द्वारा सीएए को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके चलते राजस्थान में खुशियां मनाई जा रही है।

कोटा. मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। जिसके बाद अब यह कानून पूरे देश में लागू हो चुका है। इस कानून के लागू होने के बाद देशभर में कई प्रतिक्रिया सामने आई है। कोई इसे लेकर जश्न मना रहा है तो कई इसका विरोध भी कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी सरकार ने देश में सीएए यानी नागरिकता संशोधन काननू की अधिसूचना जारी कर दी है। सीएए लागू होते ही बिना दस्तावेज के पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदुओं, सिखों (गैर-मुस्लिम) को नागरिकता मिलेगी। आपको बतादें कि सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद के दोनों सदनों में पास कर दिया गया था। इसके बाद राष्ट्रपति की भी मंजूरी मिल गई थी।

कोटा में मनाया जश्न

राजस्थान के कोटा शहर में इसे लेकर जश्न मनाया गया। जहां मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से गोविंद नगर चौराहे पर आतिशबाजी की गई। जिनका कहना है कि कई लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं। क्योंकि अब कानून लागू होने के बाद भारत में शरणार्थी पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को नागरिकता मिल सकेगी। ऐसा नहीं होगा कि उनसे उनकी नागरिकता नही छीनी जाए।

लोगों का ये कहना

लोगों का कहना है कि जब सीरियल और इराक जैसे देश से पीड़ित लोग न्यूजीलैंड या अमेरिका जैसे देशों में जाते हैं या फिर शरण लेते हैं तो उन्हें कई सुविधाएं दी जाती है। अब इस कानून के तहत अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को भी भारत में सुविधा ही मिलेगी न कि उनका कोई शोषण होगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल, 2024 में होगी 30 सरकारी भर्ती परीक्षा

जोधपुर और बाड़मेर में भी जश्न

इतना ही नहीं इस कानून को लेकर राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर में भी जश्न मनाया गया। यहां रहने वाले पाक विस्थापित लोगों का कहना है कि अब कानून के लागू होने के बाद उन्हें भी कई सुविधाएं मिलेगी। यह कानून राहत देने वाला ही है।

यह भी पढ़ें: बहू का आशिक निकला सास का हत्यारा, पुलिस ने 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला पेचकस हत्याकांड का पूरा सच...