सार

राजस्थान के चूरू जिले में एक घर रहस्य बन चुका है, जिसमें अपने आप आग लग जाती है। अब तक परिवार के  तीन लोगों की इस वजह से मौत हो चुकी है। कभी घर में रखे कपड़ों में तो कभी फर्नीचर और कभी पशुओं के चारे में ही अपने आप लग जाती है।

चूरू (राजस्थान). एक महीने में परिवार के तीन से चार लोगों की मौत या एक ऐसा कोई घर जिसमें वह सभी घटनाएं हो जो हम कल्पना नहीं कर सकते जैसे कि बार-बार आग लग रही हो या और कुछ। सुनने में हमें यह बेहद अजीब लग रहा हो, लेकिन राजस्थान के एक घर में ऐसा ही कुछ हो रहा है। पूरा मामला राजस्थान के चुरू जिले के गांव भेंसली का है। यहां पिछले 1 महीने में खेत में बने एक मकान में रहने वाले परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

कभी फर्नीचर और कभी पशुओं के चारे में लग जाती है आग

इस एक घर में पिछले एक सप्ताह से कहीं भी और कभी भी अपने आप ही आग लग रही है। परिवार के लोग इस पूरी घटना के बाद से दहशत में आ चुके हैं।यह मकान सादुलपुर इलाके के भेंसली गांव में भूपसिंह का है। जिनका कहना है कि कभी घर में रखे कपड़ों में तो कभी फर्नीचर और कभी पशुओं के चारे में ही अपने आप लग जाती है। इन घटनाओं के बाद परिवार ने तांत्रिक से सहारा दिया तो वह भी कुछ नहीं कर पाए। मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले का पता किया जा रहा है।

दादी के साथ पोते की भी मौत

मकान मालिक भूपसिंह का कहना है कि करीब 1 महीने पहले उनकी 82 साल की दादी कस्तूरी की मौत हुई और फिर 13 फरवरी को उनके बेटे गर्वित की और 28 फरवरी को दूसरे बेटे अनुराग की मौत हो गई। हालांकि दादी तो बुजुर्ग थी लेकिन दोनों बेटों को पहले बुखार और फिर उल्टी हुई। अब इस पूरी घटना के बाद परिवार ही नहीं पड़ोसी भी सहमे हुए हैं। पुलिस भी परिवार की हर एक गतिविधि पर नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें-भोपाल के सचिवालय भवन की तीसरे मंजिल पर लगी भीषण आग, 5 लोग अंदर फंसे, जांच के लिए समिति गठित