
जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है। इससे पहले कल रात राजस्थान को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी सौगात दी। जिन्होंने पेट्रोल और डीजल पर 2% तक वेट कम कर दिया। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से भी राहत दी गई। जिन्होंने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कमी करने का निर्णय किया। आपको बतादें कि अन्य राज्यों की अपेक्षा राजस्थान में इस समय सबसे सस्ता पेट्रोल बिक रहा है।
105 रुपए पेट्रोल और 90 रुपए डीजल
इसके बाद आज राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 105 रूपए से कम और डीजल की कीमत 90 रुपए के करीब हो चुकी है। आज राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 104.88 और डीजल की कीमत 90.36 रुपए है। राजस्थान में दो प्रतिशत तक वेट कम होने पर अब सरकार को सालाना 1500 करोड़ का आर्थिक बार बढ़ेगा।
वेट कम करने से हुआ उपभोक्ता को फायदा
बीते दिनों प्रदेश में पेट्रोल पंप संचालकों ने वेट में कमी करने की मांग को लेकर हड़ताल की थी। जिसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस पर निर्णय किया जाएगा और आखिरकार सरकार ने वेट में कमी की। इसके अतिरिक्त आमजन की भी पिछले लंबे समय से मांग थी।
यह भी पढ़ें: MP : रमजान माह में इमाम को हटाने की बात पर जमकर विवाद, भोपाल में दो पक्षों के बीच चली लठियां, फायरिंग, देखें वीडियो
लोकसभा चुनाव से पहले जनता को साधा
वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो लोकसभा चुनाव से पहले जनता को साधने के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। हालांकि इसमें सबसे बड़ा फायदा राजस्थान की जनता को मिला है क्योंकि केंद्र के अलावा केवल पूरे देश में वह इकलौती सरकार ऐसी है जिसने अलग से भी पेट्रोल और डीजल के वेट में कटौती की है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देगी शिवसेना में शामिल ये महिला विधायक
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।