राजस्थान में सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, गाड़ी चलाने वालों को डबल फायदा

लोकसभा चुनाव से पहले वाहन चालकों को डबल फायदा मिला है। पेट्रोल डीजल में जहां राजस्थान सरकार ने 2 प्रतिशत कम किया है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा भी 2 प्रतिशत वेट कम करने से राजस्थान में पेट्रोल डीजल के दाम अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे कम हो गए हैं।

जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है। इससे पहले कल रात राजस्थान को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी सौगात दी। जिन्होंने पेट्रोल और डीजल पर 2% तक वेट कम कर दिया। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से भी राहत दी गई। जिन्होंने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कमी करने का निर्णय किया। आपको बतादें कि अन्य राज्यों की अपेक्षा राजस्थान में इस समय सबसे सस्ता पेट्रोल बिक रहा है।

 

Latest Videos

105 रुपए पेट्रोल और 90 रुपए डीजल

इसके बाद आज राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 105 रूपए से कम और डीजल की कीमत 90 रुपए के करीब हो चुकी है। आज राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 104.88 और डीजल की कीमत 90.36 रुपए है। राजस्थान में दो प्रतिशत तक वेट कम होने पर अब सरकार को सालाना 1500 करोड़ का आर्थिक बार बढ़ेगा।

वेट कम करने से हुआ उपभोक्ता को फायदा

बीते दिनों प्रदेश में पेट्रोल पंप संचालकों ने वेट में कमी करने की मांग को लेकर हड़ताल की थी। जिसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही इस पर निर्णय किया जाएगा और आखिरकार सरकार ने वेट में कमी की। इसके अतिरिक्त आमजन की भी पिछले लंबे समय से मांग थी।

यह भी पढ़ें:  MP : रमजान माह में इमाम को हटाने की बात पर जमकर विवाद, भोपाल में दो पक्षों के बीच चली लठियां, फायरिंग, देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव से पहले जनता को साधा

वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो लोकसभा चुनाव से पहले जनता को साधने के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। हालांकि इसमें सबसे बड़ा फायदा राजस्थान की जनता को मिला है क्योंकि केंद्र के अलावा केवल पूरे देश में वह इकलौती सरकार ऐसी है जिसने अलग से भी पेट्रोल और डीजल के वेट में कटौती की है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देगी शिवसेना में शामिल ये महिला विधायक

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara