सार

रमजान माह में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इमाम को हटाने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसमें पहले लाठियां चलीं, फिर फायरिंग तक हुई।

भोपाल. भोपाल में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच गुरुवार को जमकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि ये विवाद इमाम को हटाने की बात को लेकर हुआ था। जिसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा में इमाम को हटाने की बात को लेकर गुरुवार को जमकर विवाद हो गया था। विवाद ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया। ऐसे में एक पक्ष द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ थाने में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। विवाद को शांत रखने के लिए पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

 

 

इमाम के समर्थकों पर चलाई गोलियां

बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान इमाम के समर्थकों पर देसी कट्टे से फायरिंग की गई है। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि विवाद में किसी की जान नहीं गई है। लेकिन इस विवाद से आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल छा गया। लोगों का कहना है कि वेब सीरिज मिर्जापुर की तरह यहां फायरिंग की गई है।

यह भी पढ़ें: पैसों के लिए एमपी में तीन दुल्हनों ने की दोबारा शादी, वही थे पति

तनाव का माहौल, पुलिस फोर्स तैनात

शुक्रवार को भी टीला जमालपुरा में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल टीला जमालपुरा में छोटी मस्जिद है। जिसके इमाम शैफ उल्ला है। इमाम के समर्थकों का कहना है कि मस्जिद कमेटी उन्हें हटाकर अपनेवाले को इमाम बनाना चाहती है। इस कारण जब गुरुवार को नमाज के बाद इमाम के समर्थक बहार निकले तो सामने वाले पक्ष से विवाद हो गया। इस दौरान तारिक और अनस की बहस फैजान, नोमान और रिजवान के साथ हुई। जिसके बाद वहां रात करीब 10 बजे नमाज पढ़ने के बाद जब तारिक और अनस बाहर निकले तो मस्जिद के बाहर ही फैजान, नोमान और रिजवान ने दोनों को रोका, इस दौरान गाली गलौच और विवाद हुआ। देशी कट्टे से फायरिंग भी की गई।

यह भी पढ़ें: एक पेड़ से लखपति बन गया ये शख्स, 1 फल एक हजार में बिकता