
Bhilwara shocking crime : भीलवाड़ा, 9 जून 2025: भीलवाड़ा शहर से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया है। एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी मां ने ही उसे गैंगरेप का शिकार बनवाया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की मां सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है। यह घटना समाज के हर वर्ग को झकझोर कर रख देने वाली है।
सदर पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुंदर विश्नोई ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुभाषनगर पुलिस थाने में 30 मई 2025 को बलात्कार, पॉक्सो और चोरी का मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि 25 मई को वह काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। 29 मई को घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर में रखे जेवरात गायब थे। जब उन्होंने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई। इसके बाद जब उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो वह फूट-फूट कर रो पड़ी और 6 मई की रात को उसके साथ हुई भयावह घटना की जानकारी दी।
पीड़िता ने अपने पिता को बताया कि उस रात दादी के गांव जाने के कारण मां ने घर में चार युवकों को बुलाया था। इनमें से दो युवक कमरे के बाहर खड़े थे, जबकि मां और दो अन्य युवकों ने उसे बंधक बना लिया। उन्होंने चुन्नी से उसके हाथ-पैर बांध दिए। पीड़िता ने बताया कि अंकुश नाम के युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की, और फिर सुजल नामक युवक ने उसे डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस उपाधीक्षक विश्नोई ने बताया कि इस पूरे प्रकरण का अनुसंधान उन्होंने स्वयं किया। जांच के बाद, पुलिस ने पीड़िता की मां और मुख्य आरोपी सुजल हरिजन को गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार, अंकुश और दीपक हरिजन को छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है। गैंगरेप में सहयोग करने वाले बाल अपचारी को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
चोरी के मामले में हेमराज कोली को नामजद किया गया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़िता की आरोपी मां के गिरफ्तार आरोपियों के साथ प्रेम संबंध थे, जो इस जघन्य अपराध का एक बड़ा कारण बना। यह घटना एक बार फिर रिश्तों की मर्यादा और समाज में बढ़ते अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।