
Illegal Affair Crime : राजस्थान के भिवाड़ी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना खैरथल-तिजारा थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक गुड्डू (38) मूलतः बिहार के भागलपुर का रहने वाला था और करीब 15 दिन पहले ही पत्नी बॉबी (35) के साथ भिवाड़ी की संतराकॉलोनी में किराए के मकान में रहने आया था। मकान के बगल वाले कमरे में ही बॉबी का जीजा अनूज चौधरी (64) किराए पर रह रहा था। काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अवैध संबंध बन गए। पति को इन संबंधों की भनक लग गई, जिसके बाद रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।
एएसपी प्रशांत किरण ने बताया कि वारदात सोमवार रात को अंजाम दी गई। बॉबी और अनूज चौधरी ने मिलकर गुड्डू का गला रस्सी से दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी को कमरे के कचरे में फेंक दिया गया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।