
Rajasthan Husband Killing Case : खैरथल-तिजारा (राजस्थान)। जिले के भिवानी इलाके की संतरा कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद अपने जीजा के साथ फरार हो गई। मृतक युवक की पहचान बिहार निवासी गुड्डू (35) के रूप में हुई है, जो किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस को युवक का शव कमरे के अंदर पलंग पर मिला, जिसके ऊपर कंबल डला हुआ था।
मामले की शुरुआत तब हुई जब मकान मालकिन ने देखा कि युवक की पत्नी सुबह-सुबह यह कहकर निकली कि उसका पति बीमार है और अस्पताल में भर्ती है। उसने कमरे को बाहर से ताला लगाया और चली गई। कुछ देर बाद मकान मालकिन को शक हुआ तो उसने कमरे की झिरी से झांककर देखा। अंदर पलंग पर कंबल ढका हुआ शव दिखाई दिया, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।