हरियाणा में जुनैद-नासिर को जिंदा जलाने का मामला: जयपुर में बड़े आंदोलन की चेतावनी, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

Published : Feb 25, 2023, 10:19 AM ISTUpdated : Feb 25, 2023, 11:20 AM IST
 bhiwani murder  and monu manesar case

सार

बीते दिनों हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों की हत्या का आरोप हरियाणा के मोनू पानेसर पर लगा है। बताया जा रहा है कि अब जयपुर में बड़े आंदोलन करने की तैयारी है। 

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले दो युवक के जुनैद और नासिर को हरियाणा में जिंदा जलाने का मामला लगातार तूल पकड़ते हुए जा रहा है। मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी पूरी नहीं हुई है लेकिन एक के बाद एक आरोपियों द्वारा जारी किए गए वीडियो पुलिस की चिंता बढ़ा रहे हैं इसी बीच राजस्थान में पुलिस की चिंता एक बार फिर बढ़ चुकी है क्योंकि इस बार दोनों मृतकों के हत्यारों की मांग को लेकर ग्रामीण जयपुर कूच की तैयारी में है। हालांकि उन्होंने बीते दिन दोपहर में कूच करने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

आधा दर्जन गांव को बाहर जाने पर रोक

ऐसा करने वाले लोग भरतपुर के गोपालगढ़ सहित आसपास के आधा दर्जन गांव के थे। दोपहर में इन्होंने गांव में एक सभा की और इसके बाद जयपुर कुछ करने की तैयारी की। लेकिन करीब 200 पुलिसकर्मियों ने उन्हें वही रोक लिया और उसके बाद रात तक उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। अब बताया जा रहा है कि आज एक बड़ी सभा होने के बाद वापस यह सभी लोग जयपुर की तरफ कूच करने वाले हैं। हालांकि मौके पर भारी सुरक्षा जाब्ता तैनात कर दिया गया है लेकिन अब देखना होगा कि यह लोग आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर कूच करते हैं या नहीं।

मोनू पानेसर ने पर है जुनैद और नासिर को जिंदा जलाने का आरोप

वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में मेरे समाज के लोगों ने अलवर जाने वाले हाईवे को जाम किया। घंटों तक जाम रहने के बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद इस जाम को हटवाया। आपको बता दें कि भरतपुर के जुनैद और नासिर को गौ तस्करी के शक में मोनू मानेसर और उसके साथियों ने गाड़ी में ही जिंदा जला दिया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाकी आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर पड़े हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में यदि 27 फरवरी तक आरोपियों की गिरफ्तारी या नहीं होती है तो पूरे राजस्थान भर में एक साथ आंदोलन की शुरुआत की जा सकती है।

यह भी पढ़ें-ये राजस्थान है-यहां पेपर लीक होना आम बात: अब तो परीक्षा से पहले ही आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद