जयपुर. राजस्थान में हाल ही में पेपर लीक (rajasthan paper leak case) मामले का एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी के लिए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराया। इस मामले में पुलिस ने एक रेलवे स्टेशन मास्टर (railway station master) समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले की जांच कर रही एसओजी (Special Operations Group) अब इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच कर रही है।
कांस्टेबल लिखमाराम और स्टेशन मास्टर गिरफ्तार एसओजी के अनुसार, गिरफ्तार पुलिस कांस्टेबल का नाम लिखमाराम है, जो बालोतरा के चौहटन में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रूप में तैनात था। वहीं, दूसरे आरोपी कंवराराम चौधरी गुजरात के पालनपुर में रेलवे स्टेशन मास्टर के रूप में कार्यरत था। जांच में सामने आया कि लिखमाराम ने अपनी पत्नी टिमो चौधरी के लिए वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाया। बाद में उसने यह पेपर स्टेशन मास्टर कंवराराम को हल करने के लिए दिया।
पेपर लीक कांड की जांच के दौरान एसओजी को कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेश देव की संदिग्ध भूमिका का पता चला। नरेश देव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में उसने 7 अभ्यर्थियों से 6-6 लाख रुपये लेकर उन्हें सॉल्वड पेपर पढ़ाने की बात कबूल की। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए वनरक्षक परीक्षा की अभ्यर्थी टिमो चौधरी और सीमा चौधरी को गिरफ्तार किया गया।
वर्दी पर मंडराया खतरा पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए कांस्टेबल लिखमाराम ने अपने पद और कर्तव्य के साथ विश्वासघात किया। राजस्थान पुलिस में रहते हुए उसने गोपनीय दस्तावेजों तक पहुंच बनाने और उन्हें लीक करने में मदद की। जब यह राज खुला तो न केवल उसकी नौकरी पर खतरा आ गया बल्कि अब वह कानूनी शिकंजे में भी फंस चुका है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।