पाकिस्तान बॉर्डर पर क्यों आ रही दुनियाभर की आर्मी, आसमान से गरजेंगे फाइटर जेट

राजस्‍थान के मरुस्थल कहे जाने वाले जोधपुर से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर कई देशों की आर्मी और एयरफोर्स पहुंचने वाली है। क्योंकि भारतीय सेना के साथ सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास होने जा रहा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 23, 2024 7:42 AM IST

जोधपुर. राजस्थान में देश के ज्यादातर युद्धाभ्यास होते हैं। जहां पर कई दूसरे देश की सेना भी भारतीय  सेना के साथ प्रेक्टिस करने के लिए आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान में पहली बार ऐसा युद्धाभ्यास होने जा रहा है जिसमें एक दर्जन देश के सैनिक हिस्सा लेंगे। यह प्रैक्टिस राजस्थान के जोधपुर में होगी। तरंग शक्ति के नाम से आयोजित यह प्रैक्टिस अगस्त के पहले सप्ताह में होगी।

अमेरिका- जापान और ऑस्ट्रेलिया के शक्तिशाली फाइटर गरजेंगे

बता दें कि इस युद्धाभ्यास में दुनिया के सबसे शक्तिशाली वायु सेना के जांबाज फाइटर बंबर और स्ट्रैटेजिक विमान होंगे। इसमें अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूरोप, फ्रांस जर्मनी के सैनिक भी हिस्सा लेंगे। हालांकि इसके लिए स्पेन और यूनाइटेड अरब अमीरात की सेना को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि भारत के हमेशा से रूस से संबंध काफी अच्छे रहे हैं लेकिन इस अभ्यास में रूस नहीं आएगा क्योंकि अन्य जो देश हिस्सा ले रहे हैं उन्हें रूस की हिस्सेदारी इस अभ्यास में ठीक नहीं लगती।

किस्तान बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं यह इलाका

हालांकि अभी तक भारत के सेना मंत्रालय की तरफ से कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस युद्ध अभ्यास को लेकर तैयारी भी शुरू की जा चुकीहै। [10:16 am, 23/6/2024] JAYNT Rajsthan A/N: जोधपुर में जिस जगह पर यह अभ्यास किया जा रहा है वह इलाका पाकिस्तान बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं हैं। जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर में होने वाले य़द्ध अभ्यास की गूंज अक्सर पाकिस्तान तक सुनाई देती है।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कांग्रेस ने लगाया आरोप, शुरू हो गया Atal Setu पर काम
Shehzad Poonawalla LIVE: शहजाद पूनावाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित
ISRO ने रचा एक और कीर्तिमान, रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की तीसरी बार सफल लैंडिंग
होटल में 'आशिकी' ने छीन लिए 'स्टार' आखिर क्यों डिप्टी एसपी को बना दिया गया सिपाही । UP News in Hindi
NEET-NET paper leak row: बन गया 7 सदस्यों का पैनल, देखें कौन है कमेटी में?