पाकिस्तान बॉर्डर पर क्यों आ रही दुनियाभर की आर्मी, आसमान से गरजेंगे फाइटर जेट

Published : Jun 23, 2024, 01:12 PM IST
biggest military army exercise

सार

राजस्‍थान के मरुस्थल कहे जाने वाले जोधपुर से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर कई देशों की आर्मी और एयरफोर्स पहुंचने वाली है। क्योंकि भारतीय सेना के साथ सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास होने जा रहा है।

जोधपुर. राजस्थान में देश के ज्यादातर युद्धाभ्यास होते हैं। जहां पर कई दूसरे देश की सेना भी भारतीय  सेना के साथ प्रेक्टिस करने के लिए आती है। लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान में पहली बार ऐसा युद्धाभ्यास होने जा रहा है जिसमें एक दर्जन देश के सैनिक हिस्सा लेंगे। यह प्रैक्टिस राजस्थान के जोधपुर में होगी। तरंग शक्ति के नाम से आयोजित यह प्रैक्टिस अगस्त के पहले सप्ताह में होगी।

अमेरिका- जापान और ऑस्ट्रेलिया के शक्तिशाली फाइटर गरजेंगे

बता दें कि इस युद्धाभ्यास में दुनिया के सबसे शक्तिशाली वायु सेना के जांबाज फाइटर बंबर और स्ट्रैटेजिक विमान होंगे। इसमें अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूरोप, फ्रांस जर्मनी के सैनिक भी हिस्सा लेंगे। हालांकि इसके लिए स्पेन और यूनाइटेड अरब अमीरात की सेना को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि भारत के हमेशा से रूस से संबंध काफी अच्छे रहे हैं लेकिन इस अभ्यास में रूस नहीं आएगा क्योंकि अन्य जो देश हिस्सा ले रहे हैं उन्हें रूस की हिस्सेदारी इस अभ्यास में ठीक नहीं लगती।

किस्तान बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं यह इलाका

हालांकि अभी तक भारत के सेना मंत्रालय की तरफ से कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस युद्ध अभ्यास को लेकर तैयारी भी शुरू की जा चुकीहै। [10:16 am, 23/6/2024] JAYNT Rajsthan A/N: जोधपुर में जिस जगह पर यह अभ्यास किया जा रहा है वह इलाका पाकिस्तान बॉर्डर से ज्यादा दूर नहीं हैं। जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर में होने वाले य़द्ध अभ्यास की गूंज अक्सर पाकिस्तान तक सुनाई देती है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह