कौन है ये महिला: जो विधायक का चुनाव तो हार गई, लेकिन 'कन्यादान' की वजह से करेंगी सांसदी

राजस्थान के भरतपुर लोकसभा चुनाव से सांसद का चुनाव जीतकर संजना जाटव ने कीर्तिमान बना लिया । वह राजस्थान में सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं। लेकिन अब उनसे चुनाव हारे भाजपा नेता रामस्वरूप कोहली ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 23, 2024 4:25 AM IST

भरतपुर. राजस्थान में हुए लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट का परिणाम काफी चौंकाने वाला रहा। विधायक का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में संजना जाटव को दोबारा मौका दिया और संजना ने भाजपा के रामस्वरूप कोहली को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। अब रामस्वरूप ने अपनी हार पर प्रतिक्रिया दी है।

क्योंकि सांसद संजना जाटव जीतीं चुनाव

Latest Videos

रामस्वरूप ने कहा कि उनके लोगों ने ही उन्हें चुनाव करवाया है। पूर्व सांसद बहादुर सिंह ने संजना को जिताने में मदद की है। क्योंकि बहादुर सिंह ने लोगों से कहा था कि यह कन्यादान करना है मतलब कि जाटव समाज को संजना को वोट देने हैं। रामस्वरूप ने कहा कि उनके पास ऐसी ही कई रिकॉर्डिंग है जिसमें सच्चाई सामने आ जाएगी कि किस तरह बहादुर सिंह ने लोगों से कन्यादान के नाम पर वोट मांगे।

माना अपनी हार का बड़ा कारण

आरोप है कि भरतपुर के कामां क्षेत्र की विधायक नौक्षम चौधरी सहित अन्य क्षेत्रों में स्थानीय नेता ही सक्रिय नहीं रहे। इसके अलावा सरकार द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान को भी वह अपनी हार का कारण मानते हैं।

प्रियंका गांधी की गुडबुक में शामिल

संजना का जन्म भरतपुर की भुसावर कस्बे में हुआ है। उन्होंने गांधी ज्योति विद्यालय से पढ़ाई पूरी की हुई है। 2016 में अलवर जिले की कठूमर समूची निवासी कप्तान सिंह से उनकी शादी हुई है। वहअलवर जिला परिषद की सदस्य भी हैं। संजना प्रियंका गांधी की गुडबुक में शामिल हैं। इसलिए उन्हें कांग्रेस ने टिकट दिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल